उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

हरियाली का संकल्प : डीएस कॉलेज में रोपी गई हरिशंकरी, डीएम ने दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लोक भारती के तत्वावधान में हुआ पौधरोपण समारोह, अधिकारी, समाजसेवी और छात्र हुए शामिल

लखीमपुर खीरी। पूरब पीपल, पश्चिम में पाकड़, उत्तर बरगद बिराजे…” इसी पर्यावरणीय संतुलन के प्रतीक भाव को साकार करते हुए शुक्रवार को डीएस कॉलेज के मैदान में हरिशंकरी पौधरोपण अभियान के तहत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधे रोपे। उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और सभी से प्रकृति से जुड़ने की अपील की। इस विशेष हरिशंकरी अभियान के तहत जिलेभर में कुल (2500×3 =7500) पौधे रोपे जा रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

पेड़ लगाना जिम्मेदारी, बचाना धर्म : डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि हरिशंकरी पौध केवल वृक्ष नहीं, यह जीवन है। जब पीपल, बरगद और पाकड़ एक साथ रोपे जाते हैं, तो वे सिर्फ छांव नहीं देते, वे हमारी धरती को सांस लेने की शक्ति देते हैं। पेड़ लगाना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन उसे जीवित रखना हमारा धर्म है। डीएम ने सभी अधिकारियों, समाज सेवियों और विशेष रूप से लोकभारती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जब प्रशासन, समाज और नागरिक एक साथ चलें, तभी हरियाली का यह संकल्प एक जन आंदोलन बन सकता है।

Advertisements

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हरिशंकरी पौधों का रोपण केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत लाभकारी है। इन तीनों वृक्षों का संयोजन न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है, बल्कि जैव विविधता के संरक्षण में भी सहायक है।
लोक भारती के जिला संयोजक अतुल रस्तोगी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जागरूकता के साथ हर गांव में हरियाली का विस्तार करना है। इस मौके पर पौध संरक्षण की भी जिम्मेदारी बांटी गई, जिससे रोपे गए पौधे वृक्ष का रूप ले सकें।

हरिशंकरी अभियान की एक नजर में.

इस विशेष हरिशंकरी अभियान के तहत जिलेभर में कुल 7500 पौधे रोपे जा रहे हैं, जिनमें 2500 पीपल, 2500 बरगद और 2500 पाकड़ शामिल हैं। अभियान का दायरा व्यापक है। 15 विकासखंडों, चार नगर पालिकाओं और आठ नगर पंचायत क्षेत्रों में रोपण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व ग्रामों और शहरी क्षेत्रों में नगर वार्डों को चिह्नित कर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस पूरे अभियान में 50 से अधिक स्वयंसेवी संगठन सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं, जो इसे जन आंदोलन का रूप दे रहे हैं।

इस मौके पर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, डीआईओएस विनोद कुमार मिश्रा, उप प्रभागीय वनाधिकारी अभय प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मल्ल, ईओ संजय कुमार, डीएस कॉलेज प्राचार्य आलोक गोयल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। लोक भारती के जिला संयोजक अतुल रस्तोगी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जबकि सह संयोजक राम मोहन गुप्त ने सफल संचालन किया।

छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों की दिखी भागीदारी

हरिशंकरी अभियान में एनसीसी कैडेट, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भारी भागीदारी रही। डॉ. रामनरेश, मयूरी नागर, विपुल सेठ, अनुराग मिश्रा, सेवक सिंह अजमानी, अशोक तोलानी, सीमा गुप्ता, अनुश्री गुप्ता, पूजा सिंह चौहान, मधुलिका त्रिपाठी, सुमन श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, मीरा गुप्ता, कुसुम गुप्ता, इशिता गुप्ता, अर्चना श्रीवास्तव जैसे अनेक पर्यावरण प्रेमियों ने वृक्षारोपण कर अभियान को गति दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button