छत्तीसगढ़राजनांदगांव

कलेक्टर ने डोंगरगढ़ विकासखंड के दूरस्थ अंचल क्षेत्र ग्राम लाल बहादुर नगर, बोरतलाब, बागरेकसा, रानीगंज तथा पनियाजोब एवं ढारा जलाशय का किया निरीक्षण

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट

शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों का लिया जायजा

नये तहसील कार्यालय के भवन निर्माण के लिए किया स्थल निरीक्षण

सहकारी समिति में किसानों से खाद एवं बीज की उपलब्धता के संबंध में ली जानकारी

Advertisements
Advertisements

मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा

उच्चतर माध्यमिक शाला बागरेकसा में बच्चों से पढ़ाई की गुणवत्ता के संबंध में ली जानकारी

वन विभाग द्वारा ग्राम बागरेकसा में किए गए पौधरोपण कार्य का किया निरीक्षण

राजनांदगांव कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज डोंगरगढ़ विकासखंड के दूरस्थ अंचल क्षेत्र ग्राम लाल बहादुर नगर, बोरतलाब, बागरेकसा, रानीगंज तथा पनियाजोब एवं ढारा जलाशय का निरीक्षण किया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने लाल बहादुर नगर में सीएमओ एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। तहसील कार्यालय में निरीक्षण के दौरान लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नये तहसील कार्यालय के भवन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया।

Advertisements

उन्होंने सहकारी समिति में किसानों से खाद एवं बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पहले से ही पर्याप्त खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहां मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से डायरिया, सर्दी, खांसी, बुखार, टाईफाईड सहित अन्य मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने चिकित्सालयों में साफ-सफाई, पेयजल एवं मरीजों को मिलने वाली अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने वाले मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने मरीजों से चर्चा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने ग्राम बोरतलाब में सहकारी समिति में किसानों से खाद एवं बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उच्चतर माध्यमिक शाला बागरेकसा का निरीक्षण किया तथा वहां बच्चों से पढ़ाई की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने वन विभाग द्वारा ग्राम बागरेकसा में किए गए पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम रानीगंज में पौधरोपण किया तथा पनियाजोब डेम एवं ढारा जलाशय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, एसडीओ वन विभाग श्रीमती पूर्णिमा राजपूत, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती भगवती साहू सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button