छत्तीसगढ़सरियासारंगढ़ - बिलाईगढ़

मिशन पहल अभियान के तहत  सरिया पुलिस ने  चलाया साइबर जागरूकता अभियान

शास.कन्या.उच्च माध्य. सरिया में स्कूली बच्चों को  बताए गये साइबर अपराध से बचने के उपाय

सारंगढ़ बिलाईगढ के पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के आदेशानुसार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमिषा पांडे एवं डीएसपी श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में आज ” मिशन पहल अभियान “के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गई।

Advertisements
Advertisements

थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने छात्र-छात्राओं को इंटरनेट की दिनचर्या में बढते खतरों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। उहोंने सभी को को फर्जी लिंक,ओटीपी फ्रॉड, साइबर बुलिंग, और सोशल मीडिया पर होने वाली ठगी से सावधान रहने की सलाह दी।डिजिटल युग में जितने अवसर हैं , उतने ही खतरे भी छिपे हैं। सतर्कता और सही जानकारी ही साइबर अपराध से सुरक्षा की सबसे मजबूत ढाल है।” अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया पर संपर्क नहीं करने,  एटीएम ओटीपी पासवर्ड  और बैंक खाता संबंधित जानकारी शेयर नहीं करने साथ ही किसी प्रकार की ऑनलाइन धमकी मिलने पर अभिभावक या पुलिस को देने कहा।

Advertisements

बच्चों को अभिव्यक्ति ऐप, पॉक्सो एक्ट,महिलाओं से संबंधित अपराध, घरेलू हिंसा ,यातायात आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई।
    कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने थाना प्रभारी से साइबर सुरक्षा से संबंधित अनेक सवाल पूछे थाना प्रभारी ने सभी प्रश्नों का सहज और शांत स्वभाव से उत्तर दिया। साइबर अपराध की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर  1930 पर विशेष ध्यान दिलाते हुए कहा कि अगर कोई साइबर अपराध का शिकार होता है तो तत्काल 1930 पर  शिकायत दर्ज करें तथा नजदीकी थाना में संपर्क करें।

कार्यक्रम में कन्या शाला के  शिक्षक -शिक्षिकाएं  तथा थाना सरिया से सउनि मोतीलाल, प्र आर सुरेंद्र सिदार, म.आर. सविता यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button