उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

ग्यारहवीं डाक कांवड़ यात्रा मोतीपुर बेलरायां से सैकड़ों कावरिया हरिद्वार से जल भरने के लिए हुए रवाना

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन तहसील क्षेत्र से सावन के पावन मास के अवसर पर मोतीपुर बेलरायां से हरिद्वार के लिए ग्यारहवीं डाक कांवड़ यात्रा में सैकड़ों कावरिया रवाना हुए। इस डाक कांवड़ में सैकड़ो कांवरिया भोले बाबा को जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से गंगाजल भरकर पैदल चलकर आते हुए कलेश हरण मंदिर बेलरायां में भगवान महादेव का जलाभिषेक करेंगे! बेलरायां व्यापार मंडल मंत्री व चीनी मिल बेलरायां के डेली गेट चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि निघासन तहसील क्षेत्र के मोतीपुर बेलरायां से बृहस्पतिवार को इस वर्ष ग्यारहवीं डाक कांवड यात्रा निकाली गई है जो कि सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हरिद्वार से जल भरकर कलेश हरण मंदिर बेलरायां मोतीपुर शिव धाम पर चढ़ाएंगे।

Advertisements
Advertisements

सैकड़ों कांवारिया डीजे पर बज रहे शिव भजनों की धुन पर बोल बम बोल बम के नारे लगाते हुए गांव की गलियों से गुजते हुए कांवारिया हरिद्वार धाम के लिए रवाना हुए उससे पहले पंडित जी द्वारा मंदिर पर सभी कांवरियों को तिलक चंदन लगाकर हरिद्वार डाक कावड़ ले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना किया। ग्रामीण और क्षेत्र वशी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर कावांड़ियों का स्वागत किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी नारायण वर्मा, ग्राम पंचायत मोतीपुर की ग्राम प्रधान रेनू वर्मा, बेलरायां व्यापार मंडल मंत्री व चीनी मिल के डेलीगेट चंद्र मोहन, बेलरायां व्यापार मंडल अध्यक्ष तुषार लहरी, अजय वर्मा, मयंक पटेल, शोभित सक्सेना, मोनू आदि समस्त व्यापारी सभी कावाड़ियों का स्वागत किया। सैकड़ों कावरियो ने मोतीपुर बेलरायां से हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भर के कलेश हरण मंदिर पर चढ़ाएंगे यात्रा भक्ति और आस्था का प्रतीक बनी रही हर वर्ष की तरह इस बार भी यात्रा शिव भक्ति का विशेष दृश्य देखने को मिला है इस कावड़ यात्रा में विशेष योगदान योगेश शर्मा, चंद्र मोहन, वैभव अग्रवाल, ग्राम पंचायत भेडौरी के प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव वर्मा का रहा है। सभी कावाडीयों को कमेटी द्वारा जगह-जगह पर जलपान की व्यवस्था भी कराई जाएगी। कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कावारियो को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो सभी कांवारिया बड़े ही शांतिपूर्वक जायेंगे और भोले बाबा का जल हरिद्वार से लाकर कलेश हरण मंदिर पर चढ़ायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button