उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान : डीएम ने की अंतर विभागीय बैठक, बनी रणनीति

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

10 से 28 अगस्त तक चलेगा अभियान, आठ ब्लॉकों में डोर-टू-डोर दवा वितरण की रणनीति तैयार

लखीमपुर खीरी। जिले में फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से दस अगस्त से 28 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अटल सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर अंतर विभागीय बैठक की। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व सौंपे गए और प्रभावी रणनीति बनाई गई।

Advertisements
Advertisements

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारियों का समूल उन्मूलन तभी संभव है जब सभी विभाग मिलकर ज़मीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन करें। निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षक-अभिभावक बैठकों में पैरामेडिकल टीम भाग लेकर फाइलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाए। उन्होंने कहा कि अभियान में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगी, जिसके लिए ग्राम स्तर पर सघन कार्ययोजना तैयार की जाए।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने पंचायत राज, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, नगर विकास, ग्राम्य विकास और आपूर्ति विभाग को अभियान में पूर्ण सहभागिता के निर्देश दिए। सभी विभागों को समन्वय के साथ अभियान की सफलता सुनिश्चित करने को कहा गया।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान जनपद के आठ चयनित ब्लॉकों नकहा, बेहजम, फूलबेहड़, धौरहरा, रमियाबेहड़, कुंभी, मोहम्मदी और पसगवां में संचालित किया जाएगा। बैठक की शुरुआत में जिला मलेरिया अधिकारी ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई।

बैठक में डीएफओ संजय विश्वाल, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, सीएमएस डॉ आरके कोली, डॉ ज्योति मल्होत्रा, पीडी एसएन चौरसिया, एसीएमओ डॉ रवि मोहन गुप्ता, डॉ सत्य प्रकाश गुप्ता, डीपीएम अनिल यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button