छत्तीसगढ़बिलाईगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सागर हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव ग्रीन डे सेलिब्रेशन

बिलाईगढ़ संवाददाता प्रकाश कुमार डनसेना की रिपोर्ट

Advertisements

सागर हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव में सभी बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा ग्रीन डे का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रकृति प्रेम को प्रदर्शित करते हुए मॉडल एवं वेशभूषा प्रदर्शित किया गया।।सभी कक्षा के बच्चों द्वारा गमला में पेड़ विद्यालय प्रांगण में लगाया।।इसमें बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक भाव जागृत किया गया।।बढ़ती हुई प्रदूषण के बारे में जागरूक करने के लिए सागर स्कूल में ग्रीन डे आयोजित किया गया ।।बच्चों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर दीपक डनसेना और उपाध्याय महराज जी रहे।

Advertisements
Advertisements

इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्सव पूर्वक पेड़ लगाना उसका रक्षा करने का संकल्प लिया।।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य प्रेम सर एवं राजेंद्र खगेश सर निराला सर फलेंद्र किशोर रवि अमित केतन दीक्षा कंचन लता सौम्य पूनम गीता ज्योति नेहा अनीशा काजल उपस्थित रहे जिसमें सभी बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें मनुज थमन लक्की अगम आसीन विद्या रेशमा जानवी शुभम देवेंद्र संदीप परिधि ज्योति दीक्षा वर्षा पवित्रा मोनिका आदित्य कारण तरुण हिमांशु वेद अशोक अनुराज हिमालय तमन्ना नीलू मयंक मौर्य शिवम् गीतेश।दक्ष रोशनी कृतिका कान्हा गरिमा नुमान रितिका।

यामिनी नंदनी श्रूति हर्ष ललित प्रकाश ख्याति नैना आर्य एवं सभी बच्चों का योगदान रहा
प्रकृति का न करे हरण
आओ बचाए पर्यावरण
धन्यवाद्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button