छत्तीसगढ़धमतरी

16जुलाई को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पेंशनरों एवं कर्मचारियों की मांग पूरा करने सौंपेगे ज्ञापन

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

नगरी – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी की बैठक 10 जुलाई को संपन्न हुआ है जिसमें प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए मोदी की गारंटी को लागू करवाने कलम रख मशाल उठा आंदोलन के तहत 16 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर वादा निभाओ रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा 22 अगस्त को सामूहिक अवकाश में  रहकर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 16 जुलाई के ब्लॉक स्तर पर वादा निभाओ रैली एवं  ज्ञापन के लिए  सभी कर्मचारी अधिकारी दोपहर भोजन अवकाश में 2 बजे रावणभाठा मैदान नगरी में एकत्रित होंगे तत्पश्चात रैली निकाल कर  मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपेंगे। ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने बताया है कि ग्यारह सूत्रीय प्रमुख मांगे  कर्मचारी एवं पेंशनरों के लिए मोदी की गारंटी के तहत  केंद्र के समान दो प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए।जुलाई 2019 से समय समय पर देय
लंबित महंगाई भत्ता के एरियर्स राशि का समायोजन भी पीएफ खाते में किया जाए।वेतन विसंगति दूर करने गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने ,चार स्तरीय पदोन्नत समयमान प्रदान करने ,कैशलेश चिकित्सा सुविधा लागू करने,कार्यभारित,संविदा, दैनिक वेतनभोगी एवं पंचायत सचिव का शासकीयकरण करने , एन पी एस खाते में कटौती तिथि से पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान करने , 300दिन अर्जित अवकाश नगरीकरण,अनुकम्पा नियुक्ति में 10%सीलिंग समाप्त करने शामिल है।उक्त बैठक में फेडरेशन उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साहू ,जोहन नेताम, अशोक साहू ,महासचिव गिरीश जायसवाल ,कोषाध्यक्ष महेंद्र बोर्झा ,सहसचिव संजय रेड्डी ,सुरेंद्र लोन्हारे,कुलेश कुंजाम,एस के कश्यप,टिकेश कश्यप,योगेश ठाकुर  सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button