छत्तीसगढ़धमतरी

पशु क्रूरता कर परिवहन कर रहे तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 08 नग गौवंश एवं छोटा हाथी वाहन किया गया जप्त

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

अवैध रूप से पशु परिवहन करने वालों पर भखारा पुलिस की सख्त कार्यवाही

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध

संक्षिप्त विवरण:-थाना भखारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक छोटे हाथी (INTRA V50) वाहन में अवैध रूप से गौवंश का परिवहन कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी भखारा के नेतृत्व में टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई, जहाँ वाहन क्रमांक CG-04 QB-0446 में कुल 08 नग गौवंश-  जिनमें 06 गाय, 01 छोटा बछड़ा एवं 01 बड़ा बछड़ा थे – को बिना चारा-पानी के, क्रूरता पूर्वक भूखे-प्यासे हालत में ठूंस-ठूंसकर परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

मौके पर वाहन चालक एवं साथियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम-:
आरोपियों का नाम
(01) ऋषि कुमार मारकण्डेय पिता नरेन्द्र मारकण्डेय उम्र 20 वर्ष
(02) यश कुमार जोशी पिता सुन्दरलाल जोशी उम्र 19 वर्ष
(03) अमन कुमार जोशी पिता गणित राम जोशी उम्र 21 वर्ष,
सभी निवासी ग्राम थुहा, थाना कुरूद, जिला धमतरी (छत्तीसगढ़) बताए।

वाहन के संबंध में किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इस पर मौके पर ही वाहन INTRA V50 (CG-04 QB-0446) तथा 08 नग गौवंश को गवाहों के समक्ष विधिवत रूप से जप्त किया गया।

जप्त किए गए सभी पशुओं का पशु चिकित्सक अधिकारी भखारा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर गौशाला सिलीडीह में सुरक्षित रखा गया है।

आरोपियों का यह कृत्य छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 04, 06, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर थाना भखारा में अपराध क्रमांक 76/25 पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तारी एवं न्यायिक प्रक्रिया:
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 11.07.2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा सउनि.नीरज दुबे,प्रआर. सीताराम नारंग,त्रिलोकी बघेल, आर.दुष्यंत सिन्हा,संजय ओग़रे, हेमराज नेताम का विशेष योगदान रहा।

▪️धमतरी पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि यदि कहीं भी पशुओं के साथ क्रूरता,अवैध परिवहन या तस्करी की जानकारी हो, तो तत्काल निकटतम पुलिस थाना या टोल फ्री नंबर 112 पर सूचित करें। पशु कल्याण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button