उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा पीड़ित का 1,10,000/- रुपयों को कराया वापस

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी खीरी पवन कुमार गौतम के कुशल पर्यवेक्षण तथा सीओ साइबर क्राइम रमेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराध के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आवेदक के खाते से निकाली गयी 1,10,000/- रुपये की धनराशि साइबर क्राइम पुलिस थाना,खीरी द्वारा वापस करायी गयी। बता दें दिनांक 27/6/2025 को साइबर क्राइम पुलिस थाना,जनपद खीरी आवेदक श्रीष चन्द्र कुमार निवासी विरेन्द्र मिश्रा हाउस निघासन लखीमपुर जनपद-खीरी द्वारा प्रार्थना पत्र बावत फ्राडस्टर के द्वारा शिकायत कर्ता के क्रेडिट कार्ड से अनाधिकृत तरीके से ओटीपी प्राप्त कर पैसे निकाल लिये गये । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर क्राइम सेल/थाना के द्वारा फ्राडस्टर के खाते को होल्ड कराया गया व सम्बन्धित मर्चेन्ट से तत्काल उनके हेड आफिस से पत्राचार कर आवेदक के खाते में दिनांक 7/7/2025 को सम्पूर्ण धनराशि 1,10,000/- रुपये वापस कराया गया। आवेदक श्रीष चन्द्र के द्वारा साइबर क्राइम पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया। साइबर क्राइम पुलिस टीम का नाम- 1.नि0 राम खेलावन राणा 2.उ0 नि0 जुबैर अहमद 3.हे0 का0 उमेश मिश्रा। 4.हे0का0 अनुराग मिश्रा 5.का0 परीक्षित चौरसिया 6.म0 का0 रनदीप कौर 7.का0 वतन त्यागी 8.का0 तुषार रंजन द्विवेदी।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button