छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ कन्नौजे और एसपी वार्ष्णेय सहित स्काउट गाइड ने किया वृक्षारोपण

भारत स्काउट एवं गाइड्स ने किया वृक्षारोपण का आयोजन

Advertisements
Advertisements

सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के मुख्य आतिथ्य में भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के जिला इकाई की ओर से जिला पुलिस कार्यालय के सहयोग से सारंगढ़ से हरदी बाईपास रोड किनारे गांव रेड़ा की भूमि में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। सभी ने बड़े उत्साह के साथ वृक्षारोपण का कार्य किया।

Advertisements

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी, भारत स्काउट और गाइड्स में सबसे सबसे पहले सीखने का जो मिलता है वह अनुशासन है, जो हमको दायित्व मिलता है। आज वृक्षारोपण का दायित्व मिला है। कभी दूसरा काम मिलता है, उसे बखूबी निभाते हैं। ये अनुशासन जो आपने सीखे हैं, उसे जीवन में सदैव रखें। ऐसा नहीं कि सिर्फ कार्यक्रम के दौरान ही अनुशासन का पालन हो। जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन और समय प्रबंधन सीख जाएंगे तो जीवन में आप कभी फेल नहीं होंगे। वृक्षारोपण में जो पेड़ रोपित किए हैं उसकी देखभाल भी हमें करना है। जीवन में हमेशा वृक्षारोपण करना है इसके साथ-साथ ही पढ़ाई में भी अनुशासन का पालन करना है।

पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने कहा कि इस वृक्षारोपण का कार्यक्रम कलेक्टर कक्ष में तय हुआ था। हमसे आयोजन में सहयोग की मांग की गई और हमने सहयोग दे दी। बारिश के बावजूद सभी स्काउट और अतिथियों में सुबह से उत्साह था। हम चाह रहे हैं कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम आगे भी वृहद स्तर पर निरंतर होता रहे और सभी इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहें।

भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड्स शैक्षणिक संगठन है जो जनसेवा भावना से प्रेरित होकर समाज के समसामयिक घटना पर कार्य करता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन की जरूरत है। निरंतर 2 साल तक इन पौधों का देखरेख करना है। पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण में भी अपनी योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है।

भारत स्काउट गाइड्स के आजीवन सदस्य महेंद्र केजरीवाल ने कहा कि, आज पेड़ लगाना ही यज्ञ का काम है।  पौधारोपण को भारत सरकार ने “एक पेड़ मां के नाम” शीर्षक दिया है। मां तब तक बच्चे का देखरेख करती है जब तक वह बड़े ना हो जाए, इसीलिए “एक पेड़ मां के नाम” का वृक्षारोपण का शीर्षक दिया गया है। हमें भी इन पौधों को देखरेख करना है जब तक वे बड़े ना हो जाए।

इस अवसर पर समारोह में अतिथियों ने स्काउट के बच्चों को प्रमाण पत्र दिए। बच्चों ने स्वागत, दिल से धन्यवाद आदि प्रकार के स्काउट तालियों से अपनी भावना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी स्काउट गाइड बच्चों को दोपहर भोज कराया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस में डॉक्टर, टेक्नीशियन और स्टाफ विजय सिदार ने अपनी सेवा दी।

समारोह में शामिल अतिथि एवं स्काउट गाइड

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम सारंगढ़, अन्य अतिथियों में सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, एएसपी निमिषा पांडेय, थाना प्रभारी कामिल हक, भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल, आजीवन सदस्य महेंद्र केजरीवाल, जिला संगठक स्काउट लिंगराज पटेल, जिला संगठक गाइड धात्री नायक, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन नायक, सचिव पूनम सिंह साहू, प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शंकर साहू, प्रशिक्षण आयुक्त गाइड मीना जांगड़े, भगवान दास वसंत, सहित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सभी स्काउट गाइड छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिनमें भेड़वन, हरदी, पिंडरी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़, केपीएस स्कूल बंधापाली, बिलाईगढ़ क्षेत्र के स्कूल गाताडीह, मनपसार, मोहतरा, धोबनी, भटगांव और बरमकेला क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद विद्यालय बरमकेला, देवगांव, सरिया और बड़े नवापारा के स्कूली बच्चे शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button