Advertisement Carousel
मध्यप्रदेशमैहर

म.प्र. में औद्योगिक सहित सभी क्षेत्र में तेजी से विकास-सांसद श्री सिंह

Ad

मैहर से विकास सोनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

राज्य शासन की औद्योगिक नीति सभी राज्यों से बेहतर-महापौर

नव उद्यमियों को इन्डेन्ट पत्र और स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरण

सतना न्यूज। डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को रतलात जिले के पोलो ग्राउण्ड में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एण्ड एपलायमेंट कन्क्लेव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस मौके पर प्रदेश के सभी जिलों में ’राइज’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

Advertisements

सतना कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। महापौर सतना योगेश ताम्रकार ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य की औद्योगिक नीति सभी राज्यों से बेहतर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में रतलाम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, एकेएस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनंत सोनी, प्रो. चांसलर डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव सहित नवउद्यमी एवं स्व सहायता समूहों की दीदियां उपस्थित रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी संभाग और बडे औद्योगिक जिलों में इंडस्ट्रीयल कान्क्लेव आयोजित कर नव उद्यमियों को प्रोत्साहन और सुविधा देने का कार्य किया है। रीजनल कान्क्लेव का मुख्य उद्देश्य रहता है कि स्किल डिवलपमेंट कर एम्पलायमेंट का जनरेशन किया जाये। उन्होंने कहा कि सतना-मैहर सहित पूरे रीवा संभाग में औद्योगिक विकास की प्रचुर संभावनायें है।
महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि पिछले 42 साल के औद्योगिक क्षेत्र के अनुभव के आधार पर कह सकते है कि मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीति पूरे देश में सबसे अच्छी और बेहतर है। मध्यप्रदेश पहला प्रदेश है जहां उद्योग स्थापना के लिए 40 प्रतिशत की कैपिटल सब्सिडी मिलती है और सोलर पावर जनरेशन के लिए अलग से सब्सिडी है। महापौर ने औद्योगिक क्षेत्र के बेहतर विकास और समस्याओं के निदान के लिए उद्योग संघ और उद्योग जगत की प्रशासन के साथ प्रतिमाह बैठक करने की सलाह दी। एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसलर डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि अगले माह यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन के सहयोग से सतना जिले में बडा इंडस्ट्रीयल कन्क्लेव आयोजित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिससे रीवा-शहडोल संभाग के जिले सहित पन्ना और छतरपुर जिले के उद्यमियों को आमंत्रित किया जायेगा।
कार्यक्रम में सांसद श्री गणेश सिंह और महापौर योगेश ताम्रकार ने मटेहना औद्योगिक क्षेत्र के नव उद्यमी साधना लोनी, अजिया तिवारी, सुदामामल तीर्थवानी, कंचन तीर्थवानी को भूखंडों के लेटर आफ इन्डेन्ट प्रदान किये। इस मौके पर राज्य आजीविका मिशन ग्रामीण के अंतर्गत तीस स्व सहायता समूहों को 1 करोड 7 लाख की ऋण राशि का डैमो चेक और 13 स्व सहायता समूहों को 29 लाख 80 हजार रूपये के बैंक लिंकेज स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गये। मुद्रा योजना के अंतर्गत 3 हितग्राहियों को 18 लाख रूपये के ऋण भी वितरित किये गये।


जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी में मयंक साहू को प्रथम स्थान
सतना प्रधानमंत्री जवाहर नवोदय विद्यालय रहिकवारा सतना के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के छात्र मयंक साहू ने शासकीय एक्सीलेंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सतना में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मयंक के विज्ञान मॉडल ने निर्णायकों और उपस्थितजनों को अत्यंत प्रभावित किया और उन्हें आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने मयंक साहू की उत्कृष्ट प्रस्तुति एवं रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की और उन्हें विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता हेतु प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह ने मयंक को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय को मयंक साहू की इस उपलब्धि पर गर्व है। यह सफलता नवोदय की नवाचार भावना और कठिन परिश्रम का प्रतिफल है। यह उपलब्धि विद्यालय को गौरवान्वित करने के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी।


मानसून काल में पुल-पुलिया रपटा पर सुरक्षा प्रबंध करने कलेक्टर के निर्देश

सतना न्यूज। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने की मानसून काल में जलमग्नीय होने वाले पुलों, पुलियों, रपटों, सड़कों पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि मानसून काल में जलमग्नीय ओवरफ्लो होने वालें पुलों, पुलियों, रपटों, सड़कों पर संबंधित निर्माण एजेंसी को संकेतक लगवाने, दोनों ओर बैरियर लगवाने, खतरे के निशान की मार्किंग करवाने संबंधी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर पटवारी, कोटवार, सचिव, चौकीदार, लेबर सहित अन्य संबंधित विभागीय अमले की डयूटी लगाई जाये जो कि आपात स्थिति में वहां उपस्थित रहकर बैरिकेडिंग करने एवं पुलिस को सूचना देने संबंधी समस्त आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करेंगे।
विंध्य क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल और एलायंस एयर के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक


सतना न्यूज। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से दिल्ली में एलायंस एयर के चेयरमैन श्री अमित कुमार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजर्षी सेन ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर विंध्य क्षेत्र सहित मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार एवं संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा, सतना और विंध्य क्षेत्र के महत्वपूर्ण नगरों में एयर कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में हवाई सेवाएं आमजन के लिए सुलभ और सस्ती बनाई जा रही हैं, और मध्यप्रदेश सरकार इस दिशा में हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने एलायंस एयर को रीवा एवं विंध्य क्षेत्र की आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक विशेषताओं की जानकारी दी और कहा कि यहां एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं निवेश के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति होगी। बैठक में रीवा से महानगरों के लिए सीधी उड़ानों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।


जिले में अब तक 117.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज


सतना न्यूज। जिले में इस वर्ष 1 जून से 27 जून तक 117.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 233.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 71.5 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 97.6 मि.मी, बिरसिंहपुर में 85.2 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 50 मि.मी., नागौद में 212.9 मि.मी., जसो (नागौद) में 41.6 मि.मी. एवं उचेहरा में 145.5 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। विगत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 42.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

1 जुलाई को गांधी स्टेडियम सतना में लगेगा कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर

सतना न्यूज। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण के उप संचालक ने बताया कि जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्रायसिकल व अन्य सहायक उपकरणों का एचपीसीएल व आईओसीएल के सीएसआर मद से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम रिछाई जबलपुर की टीम द्वारा उपकरणों का वितरण 1 जुलाई को बिरला स्थित गांधी स्टेडियम सतना में सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में किया जाना है। जिसमें दिव्यांग हितग्राहियों को शिविर स्थल तक अपने दस्तावेजों के सहित दूरभाष व मोबाइल नंबरों से उन्हें सरपंच, सचिवों, वार्ड प्रभारियों एवं मैदानी अमलों के माध्यम से उपस्थित करने एवं उन्हें सूचित करने के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।

अकादमी में प्रवेश हेतु खिलाडियों की चयनस्पर्धा का आयोजन 2 जुलाई को

सतना न्यूज। प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 में मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी में प्रवेश के लिए बालक-बालिका खिलाडियों की चयनस्पर्धा का आयोजन 2 जुलाई को प्रातः 9 बजे से दादा सुखेन्द्र सिंह स्पोर्ट्स काम्पलेक्स जवाहर नगर सतना में किया जाना है। जिसमें प्रदेश स्तर के कोई भी खिलाडी भाग ले सकते हैं। खिलाडियों को चयन स्थल पर आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की मूल कॉपी एवं उनकी 2 छायाप्रति सहित उपस्थित होना अनिवार्य है। चयन ट्रायल में प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों को आवास, भोजन की व्यवस्था स्वयं वहन करना होगी। ट्रायल से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए मो. 8982237027 एवं 8827979962 पर सम्पर्क कर सकते है।

जाखी एजी फीडरों की सप्लाई आज एवं कल प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी

सतना न्यूज। म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सतना के कार्यपालन अभियंता पंकज द्विवेदी ने बताया कि 220 केव्ही लीलो लाइन वास्ते 400 केव्ही उपकेन्द्र पीजीसीआईएल सतना के लोकेशन Existing 5R to AP-1 के मध्य वायरिंग कार्य हेतु मेंटीनेंस का कार्य किया जाना है। जिसमें 11 केव्ही जाखी एजी फीडर (सितपुरा से महकोना डीएल) की सप्लाई 28 जून एवं 29 जून को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।

शांति समिति की बैठक 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे से

सतना न्यूज। मोहर्रम एवं आगामी त्यौहारों के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाये रखने के उद्देश्य से 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रानी बाटड की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

सफलता की कहानी
बाबूलाल को मिली खेत तालाब की सौगात
अब वर्षा जल के अभाव में भी फसलों की सिंचाई होगी आसान

सतना न्यूज। प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से सरकार और समाज के द्वारा पुरानी जल संरचनाओं में जल भरण, जल के प्रबंधन तथा नये जल संरचनाओं का निर्माण का कार्य जा रहा है। ‘जल‘ के बिना जीवन की परिकल्पना शून्य है और इसके बिना न तो कृषि संभव है, न ही उद्योग, और न ही हमारी दैनिक आवश्यकताएँ पूरी हो सकती हैं। जल का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। सतना जिले के जनपद पंचायत उचेहरा अंतर्गत परसमनिया निवासी किसान बाबूलाल को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नवीन खेत तालाब उपहार मिला है। खेत तालाब बनने से अब बाबूलाल वर्षा के अंतराल के दौरान फसल की सिंचाई के लिए वर्षा का इंतजार नही करना पड़ेगा। खेत तालाब का निर्माण होने से जग नारायण प्रफुल्लित है। उन्होने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति बेहतर नही थी कि मै फसलों की सिंचाई या अन्य कार्य के लिए सिंचाई का साधन जुटा सकूं। खेती का कार्य पूरी तरह वर्षा जल पर निर्भर था जिस वर्ष अच्छी नही होती थी तो उस वर्ष सिंचाई का साधन न होने के कारण फसले सूख जाती थी। खेत तालाब का निर्माण हो जाने से अब मुझे इस चिंता से मुक्ति मिल गई है। इसके लिए मै अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करता हूं।

सफलता की कहानी
रीचार्ज पिट से सार्वजनिक कूप के जलस्तर में होगी वृद्धि

सतना न्यूज। राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में जिले भर में जल संरचनाओं का निर्माण, संरक्षण व संवर्धन, जीर्णोद्धार, जल संरचनाओं को सहेजने एवं संवारने का कार्य, साफ-सफाई कर उन्हें आकर्षक और उपयोगी बनाने का कार्य एवं रंग रोगन कर उन्हें निखारने का कार्य भी किया जा रहा है। इससे इन प्राचीन जल संरचनाओं को पुर्नजीवन मिला है। इसी क्रम में जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत पिपरीकला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के तहत कूप जीर्णोद्धार एवं डग वेल रीचार्ज पिट कार्य किया गया। कूप का रंग रोगन करने से अब ग्राम के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इस रिचार्ज पिट के निर्माण से ग्राम मुस्तरी के सार्वजनिक कूप के जलस्तर में वृद्धि होगी। रिचार्ज पिट में बारिश के पानी को इकट्ठा किया जाता है। यह पानी धीरे-धीरे जमीन के अंदर चला जाता है। यह प्रक्रिया भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे कुएं, बोरवेल और हैंडपंप जैसे जल स्रोत सूखते नहीं हैं और उनमें पानी की उपलब्धता बनी रहती है।

सफलता की कहानी
जल गंगा अभियान से सिंचाई और समृद्धि का द्वार खुला : खेत तालाब बना किसान कृष्ण गोपाल की ताकत

सतना न्यूज। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से प्रदेश में चलाया गया जल गंगा संवर्धन अभियान अब अपने अंतिम चरण में है और इसके परिणाम जमीनी स्तर पर साफ दिखाई दे रहे हैं। सतना जिले में इस अभियान ने जल संरक्षण के साथ-साथ किसानों की आजीविका को भी नया आधार दिया है। ऐसा ही एक प्रेरक उदाहरण है जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत बरहटा, भटनवारा के किसान कृष्ण गोपाल का। कृष्ण गोपाल को लंबे समय से अपने खेतों की सिंचाई के लिए जल स्रोत की कमी का सामना करना पड़ रहा था। फसलों को पर्याप्त पानी न मिल पाने से उनकी मेहनत भी अधूरी रह जाती थी। लेकिन जल गंगा अभियान और मनरेगा योजना ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। जब उन्हें इस योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत आवेदन किया।
शासन द्वारा उनके खेत पर खेत तालाब की राशि स्वीकृत की गई, जो अब बनकर तैयार है। इस खेत तालाब से अब वर्षा का जल संग्रहित हो रहा है, जिससे कृष्ण गोपाल को सिंचाई के लिए स्थायी जल स्रोत मिल गया है। इतना ही नहीं, वे अब इस तालाब में मत्स्य पालन शुरू करने की योजना भी बना रहे हैं। जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी का साधन भी मिलेगा। जल गंगा अभियान ने न केवल प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी मजबूत कदम बढ़ाया है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button