छत्तीसगढ़जशपुर नगर

महाकुल यादव सेवा समिति जिला जशपुर के अशोक यादव बने नए जिलाध्यक्ष, नंदलाल यादव को उपाध्यक्ष पद की मिली जिम्मेदारी

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

कुनकुरी के महुआटोली में आयोजित हुई महासभा, आपसी सहमति से हुआ मनोनयन

जशपुर। महाकुल यादव सेवा समिति, जिला जशपुर की आमसभा रविवार को कुनकुरी के महुआटोली में संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्म श्री जागेश्वर यादव ,प्रांत अध्यक्ष परमेश्वर यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश यादव सहित प्रदेश कमेटी, जिलेभर से समिति के सदस्य, पदाधिकारी एवं गणमान्य यादव समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभा का उद्देश्य संगठन को मजबूती देना, सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देना एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर मंथन करना रहा।

Advertisements


सभा की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी रही जिला अध्यक्ष पद का चयन, जिसके लिए दो नामांकन प्रस्तुत किए गए थे। पहला नाम अशोक यादव (निवासी – रनई, तहसील फरसाबहार) और दूसरा नंदलाल यादव (निवासी – कछार, तहसील पत्थलगांव) की ओर से किया गया। चुनाव समिति की बैठक एवं दोनों उम्मीदवारों के आपसी संवाद के बाद सर्वसम्मति से अशोक यादव को जिला अध्यक्ष पद के लिए तथा नंदलाल यादव को जिला उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया।

इस निर्णय का सभा में उपस्थित समस्त सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।


नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा –समाज की सेवा ही मेरा लक्ष्य है। महाकुल यादव समाज की परंपराओं, सांस्कृतिक मूल्यों एवं संगठनात्मक विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।वहीं उपाध्यक्ष नंदलाल यादव ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं उसे निष्ठा से निभाऊंगा।

आपसी सहमति से महाकुल समाज सेवा समिति जिला जशपुर का सचिव के पद पर कैलाश यादव तथा सह सचिव यदुमणि यादव को मनोनीत किया गया ।तथा प्रांत अध्यक्ष परमेश्वर यादव द्वारा महासभा में प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए ईश्वर यादव को बनाने के घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button