छत्तीसगढ़

बरेला पुल की मरम्मत पर लाखों खर्च, फिर भी नहीं बदली हालत – जिम्मेदारी पर उठे सवाल, जानिए अफसरों और नेताओं का जवाब

मुंगेली। दो जिलों के बॉर्डर मुंगेली-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर बना बरेला पुल अब एक रास्ता नहीं, बल्कि मौत की सीढ़ी बन चुकी है। लाखों रुपये खर्च कर दो महीने पहले हुई मरम्मत अब महज मजाक लग रही है। जब इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नींद टूटी। सवाल उठता है कि अगर लाखों की लागत से मरम्मत हुई थी तो आज फिर वही गड्ढे, वही दरारें, वही जलभराव क्यों? क्या ये मरम्मत सिर्फ फाइलों में हुई थी? क्या जनता की जान की कीमत कुछ ‘पेचवर्क’ भर है?

Advertisements

कलेक्टर कुंदन कुमार और विधायक पुन्नूलाल मोहले ने गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है। मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा, “मुझे मीडिया से यह जानकारी मिली। यह पुल दो जिलों की सीमा पर स्थित है, मुझे लगता है इसी वजह से नवनिर्माण की प्रक्रिया रुकी हुई है। चूंकि यह मार्ग NH में आता है,

Advertisements

50 लाख खर्च फिर भी सड़क छलनी! PWD की मरम्मत पर सवाल, प्री मानसून में ही उभर आए गड्ढे

इसलिए NH के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।”इलाके के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी संज्ञान लेते हुए कहा, “मैंने NH के अधिकारियों से इस पुल को लेकर बात की है। जनता की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि हम हर दिन जान हथेली पर लेकर इस पुल को पार करते हैं। हल्की बारिश में ये पुल तालाब बन जाता है और अफसर आंख मूंदे बैठे रहते हैं। पता ही नहीं चलता कि पुल के ऊपर गड्ढे भी हैं, क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाता है।जो दुर्घटना का कारण बनता है। जनता को दिए गए जवाबों से फिलहाल सिर्फ उम्मीद बंधी है, लेकिन असली समाधान तो तब दिखेगा जब पुल वाकई मजबूत और सुरक्षित बनेगा। आगे भी इस मामले की निगरानी करता रहेगा, ताकि सिर्फ बयान नहीं, बदलाव दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button