Advertisement Carousel
Blog

13 दिसंबर को आयोजित होगी वर्ष 2025 की चौथी एवं अंतिम नेशनल लोक अदालत — प्रधान जिला न्यायाधीश ने की तैयारी बैठक

Ad

Advertisements


13 दिसंबर को आयोजित होगी वर्ष 2025 की चौथी एवं अंतिम नेशनल लोक अदालत — प्रधान जिला न्यायाधीश ने की तैयारी बैठक

Advertisements
Advertisements

जांजगीर-चांपा।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी 13 दिसंबर 2025, शनिवार को पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जांजगीर-चांपा जिले में भी व्यापक स्तर पर लोक अदालत का आयोजन होगा। यह वर्ष 2025 की चतुर्थ एवं अंतिम नेशनल लोक अदालत है, जिसके सफल संचालन हेतु आज जिला न्यायालय परिसर में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष शक्ति सिंह राजपूत ने की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्री-लिटिगेशन मामलों की अधिकतम संख्या लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करने की तैयारी तत्काल प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सुलभ, त्वरित और किफायती न्याय उपलब्ध कराना है, इसलिए राजीनामा योग्य मामलों को प्राथमिकता से चिन्हित किया जाए।

प्रधान जिला न्यायाधीश ने राजस्व, पुलिस, नगर पालिका, जिला पंचायत, सिंचाई, यातायात, विद्युत, परिवहन, खनिज, स्वास्थ्य, वन, श्रम सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करें और ऐसे मामलों की सूची तैयार करें जिन्हें लोक अदालत में आसानी से निपटाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पक्षकारों से पूर्व समन्वय स्थापित करते हुए आपसी समझौते को बढ़ावा दिया जाए, ताकि लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों का निराकरण सुनिश्चित हो सके।

बैठक में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार कुशवाहा ने बताया कि न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या कम करना तथा प्रभावित पक्षकारों को समय पर न्याय दिलाना ही नेशनल लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर, सभी तालुका न्यायालय और जांजगीर-चांपा एवं शक्ति क्षेत्र के सभी राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत की खंडपीठें गठित की जाएंगी।

इन खंडपीठों के माध्यम से दीवानी, आपराधिक, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी, विद्युत बिल, संपत्ति विवाद, पारिवारिक मामले, श्रम विवाद सहित अनेक प्रकार के मामलों का समाधान एक ही दिन में किया जाएगा।

बैठक में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण मिश्रा, सीजेएम शक्ति शुभदा गोयल, पुलिस अधीक्षक शक्ति प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कश्यप सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जिले में आयोजित होने वाली यह नेशनल लोक अदालत हजारों पक्षकारों को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button