
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से लगे कुपेर पटेल पारा के आंगनवाड़ी में बने भोजन पत्ता गोभी दाल रोटी चावल खाकर बच्चों के माता-पिता बीमार हो गए है।बता दे दो शिक्षुवती महिला राजो तुलसी उम्र 30 साल आसो भीमा 35 साल और उनके माता-पिता और बच्चे कविता उम्र 5 साल ममता उम्र 16 कुल 6 लोग फुट प्वाइजनिंग से बीमार हुए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी यमुना देवांगन के द्वारा मरीजो का कुपेर पटेल पारा में प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद तत्काल संजीवनी 108 को कॉल कर सूचना दिया गया जिसकी सूचना पर संजीवनी 108 के कर्मचारी ईएमटी रेशमा कड़ियांम और पायलट ईश्वर साहू कुपेर पटेल पारा पहुंचे ।ईएमटी के द्वारा जांच में पता चला कि मरीजों की स्थिति बहुत ही नाजुक थी ।जिसके बाद तत्काल संजीवनी 108 एंबुलेंस में बिठाकर प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में लाकर मरीजों को भर्ती किया गया है और बहरहाल सभी मरीजो का इलाज जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में चल रहा है।