छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

मां कर्मा साहू समाज ही नहीं अपितु सर्वसमाज की आदर्श है – ममता

प्रवीण कुमार थॉमस की रिपोर्ट

सारंगढ़ । जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर थी , इस दौरान एक आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि – मां कर्मा आदर्श की प्रतिमा है , माता कर्मा का जीवन भक्ति भाव और सच्ची श्रद्धा से परिपूर्ण रहा ।  माता कर्मा एक कृषक परिवार में जन्मी थी और अपनी मेहनत तथा धर्म परायणता के लिए जानी जाती थी ।

Advertisements
Advertisements

उन्हें भगवान श्री कृष्ण से अटूट आस्था थी ।ऐसा माना जाता है कि – उन के द्वारा किए गए भक्ति कार्य और समाज सुधार के प्रयासों के कारण जन – जन में मां कर्मा सर्व पूजनीय रही । मां कर्मा केवल साहू समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए आदर्श है । उनका जीवन परिश्रम, सत्य और सेवा के मार्ग को दर्शाता है ।उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को कर्मठता और संस्कारों को अपनाने का आह्वान किया
। ममता सिंह ने यह भी कहा कि – समाज का विकास तभी संभव है जब हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करेंगे । साहू समाज के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि – समाज का उत्थान संगठित प्रयासों से ही संभव है , उन्होंने शिक्षा, कृषि, व्यापार और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए साहू समाज से सहयोग की अपील की । इस दौरान साहू समाज के गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ ही साथ सैकड़ो लोगों उपस्थित रहें ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button