अंबिकापुरछत्तीसगढ़

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

अंबिकापुर से रियाज हुसैन की रिपोर्ट
ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ करने पर जोर

अम्बिकापुर। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति, नागरिकों की शिकायतों और भुगतान प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री सुशील कुमार सिन्हा ने जिले में उपलब्ध पेयजल स्रोतों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सातों विकासखंडों में कुल 11,683 हैंडपंप संचालित हैं, जिनके रख-रखाव के लिए 22 टेक्नीशियन और 23 हेल्पर तैनात हैं। विकासखंडवार आंकड़ों के अनुसार, अम्बिकापुर में 2,387, लखनपुर में 1,895, उदयपुर में 1,708, लूंड्रा में 2,026, सीतापुर में 1,436, बतौली में 1,133, और मैनपाट में 1,098 हैंडपंप कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकासखंड में जल आपूर्ति की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए, जिससे आम नागरिकों को पेयजलापूर्ति की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति के सदस्य सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button