Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़धमतरी

संवेदना पुष्प राशि सहयोग कार्यक्रम

धमतरी नगरी से धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट

धमतरी नगरी-छ.ग. सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के द्वारा संवेदना पुष्प राशि सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बता दे इस कार्यक्रम का आयोजन प्रजापति निवास नगरी में सह बैठक  किया गया।संवेदना पुष्प राशि सहयोग कार्यक्रम में संगठन की ओर से एस बी मिर्जा ब्लाँक अध्यक्ष, गजानंद सोन सचिव,चंन्द्रकुमारी नवरंगे उपाध्यक्ष,छनिता साहू कोषाध्यक्ष,योगेश्वरी ध्रुव व सभी महिला पदाधिकारी, स्व.प्रजापति जी के धर्मपत्नी ममता प्रजापति व परिवार जनों द्वारा सर्व प्रथम स्व.सुरेन्द्र कुमार प्रजापति के तैल चित्र पर गुलाल,टीका वंदन व माल्यापर्ण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ में स्व. सुरेन्द्र प्रजापति को मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए उद्बोधन की कड़ी में अध्यक्ष शरीफ बेग मिर्जा के द्वारा संगठन के द्वारा दी जाने वाली संवेदना पुष्प राशि के संबंध में सविस्तार बताया गया,व शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सदा सहयोग प्रदान करने की बातें कहीं गयी।

Advertisements

शशिकला बैरागी के द्वारा दिवंगत परिवार को इस दुख की घड़ी में सदैव परिवार को सहयोग देने की बात कही। चमन लाल साहू ने भी सर जी के साथ बिताये पलों को याद किया। इसके बाद स्व.श्री सुरेन्द्र कुमार की धर्म पत्नी श्रीमती ममता प्रजापति को शाल श्रीफल,माता श्री मती जानकी बाई, बडे़ भाई नरेन्द्र प्रजापति, पुत्र जयंत, प्रवीण,पिता श्री गुलाब घाटा,भाभी चमेली बाई का श्रीफल व शोकाकुल परिवार को सहायक शिक्षक संवेदना पुष्प राशि 80हजार का चेक प्रदान किया गया। दिवंगत प्रधानपाठक प्रा.शा.बासीन के पुत्र जयंत ने इस सहयोग के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन नगरी के सभी साथियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग को जारी रखने के लिए कहा। सचिव गजानंद सोन व अंकेक्षक अनिल कुमार साहू ने बताया कि सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन नगरी के सौजन्य से “जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी “के तर्ज पर इससे पहले भी दिवंगत लगभग अठारह साथियों को सहायक शिक्षक संवेदना पुष्प राशि दिया जा चुका है।स्व.श्री प्रजापति जी के द्वारा ब्लाँक शाखा नगरी में संगठन को स्थापित करने में उनके द्वारा दिये गए योगदान को बताया गया। वे सदैव शिक्षक हितो के लिए प्रथम पंक्ति में खड़े होते थे। दोनों ने उनके साथ बिताये पलो को नम आँखों से याद किया। वरिष्ठ साथी बी.एल साहू व उपाध्यक्ष प्रकाश चंद साहू,कोषाध्यक्ष चंम्पेश्वर साहू ने कहा कि दुख के इस घड़ी में सहायक शिक्षक फेडरेशन शाखा नगरी,शोकाकुल परिवार के साथ है।इसी क्रम में कुमारी साहू,जानकी मारकोले व स्कंध शेष ने कहा कि दिवंगत आत्मा की भरपाई तो नहीं कर सकते,लेकिन दुख को बांट कर उसे अवश्य कम किया जा सकता है।मनीष ठाकुर,कमलेश चंन्द्राकर सहसचिव एवं रोहित कुमार साहू ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।सुजीत देवांगन व टीकेश्वर साहू अंकेक्षक कार्यक्रम द्वारा संगठन संबंधी आवश्यक चर्चा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवा प्रजापति, विजेन्द्र प्रजापति, समस्त स.शि.फेड.के जोन व संकुल अध्यक्षों में लेकेश्वर साहू,हरीश कश्यप,अजय कुमार देवांगन,खिलावन चतुर्वेदी, दीपक फर्रीकार,संकुल अध्यक्ष, गोविंद राम निषाद,हेमन्त साहू का सराहनीय योगदान रहा।शोकाकुल ममता प्रजापति के द्वारा संगठन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में  सहायक शिक्षक समग्र शिक्षा फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी की अति आवश्यक बैठक संपन्न हुआ जिसमें आगामी समय में सहायक शिक्षकों की  प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवक अवधि की गणना करते हुए वेतन का सही निर्धारण कर पदोन्नति व क्रमोन्नत वेतन प्रदान करते हुए वेतन में संगति दूर कर, पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने हेतु,शिक्षक मोर्चा के व निर्धारित कार्यक्रम पर सभी सदस्यों द्वारा चर्चा कर आवश्यक रणनीति तैयार किया गया एवं अतिआवश्यक मुद्दे व छ.ग.में भी अतिशीघ्र आठवे वेतनमान लागू करने पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चंद साहू व अभार प्रदर्शन गजानंद सोन सचिव के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button