Advertisements
Advertisements
उत्तर प्रदेशकानपुर

लावारिस लाशों का होगा ससम्मान कंधादान: धनीराम पैंथर

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट

समाज कल्याण सेवा समिति (पंजी०) कानपुर के द्वारा विगत 2009 से कानपुर नगर में लावारिशों शवों का ससम्मान अन्तिम संस्कार कराया जा रहा है। वर्तमान में समिति द्वारा 16000 लावारिश शवों का अन्तिम संस्कार उनके धर्मानुसार कराया जा चुका है जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं द्वारा प्रार्थना कर अपने धर्मानुसार लावारिश शवों को ससम्मान कन्धादान देकर रवाना किया जाता है। यह कार्यक्रम समिति द्वारा पाँच दिवसीय कन्धादान अभियान के तहत आज तीसरा दिन है जिसमें ईसाई समुदाय द्वारा प्रार्थना कर ईश्वर से आत्त्माशान्ति की चाह रख मोमबत्तियाँ जलाकर लावारिश शवों की लिए प्रार्थना की गई। तदुपरान्त कन्धादान देकर लावारिश शवों को अन्तिम यात्रा शुरू हुई। इस शव यात्रा में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और एक कुन्तल फूलों की वर्षा करते हुए जब यह शव यात्रा शहर से निकली तो देखने वाले राहगीरों ने पूछा कि यह किस महापुरूष की अन्तिम शव यात्रा है लोगों ने कहा कि लावारिश शव की अन्तिम यात्रा है। उपस्थिति लोगों व राहगीरों में कन्धा देने की होड़ सी लगी रही। इस मौके पर संस्था के सचिव धनीराम पैंथर ने कन्धा देने वालो व कार्यक्रम में शिरकत करने वालों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे इस महामानव यज्ञ में आपका सहयोग अतिआवश्यक है। यह कार्य इंसानियत से प्रेरित है जो हमारे बीच में रहने वाला इंसान अगर अपनी पहचान खोकर मृत्यु हो जाती है तो उसे लावारिश घोषित कर दिया जाता है। एक इंसान दूसरे इंसान के रहते हुए लावारिश कैसे हो सकता है। इसी भावना को लेकर महामानव धर्मार्थ कार्य में मैं लोगों से अपील करता हूँ कि आप मुझे सहयोगार्थ स्वरूप कफन दें, पन्नी दें, चादर दें, बांस दें और वो भी न दे सके तो इन शवों का कम से कम कन्धा देकर अपना मानव धर्म निभायें। मैं शहर के सक्षम वर्ग से अपील करता हूँ कि समिति के सहयोग में कार्य कर रहे पाँच कर्मचारियों को गोद लेकर संस्था का योगदान करें। कन्धादान अभियान में प्रमुख रूप से पास्टर सैमुअल सिंह,पास्टर जितेंद्र सिंह,पास्टर अनिल गिल्बर्ट,पास्टर सैमसंन  मसीह,पास्टर आई के दास,  पास्टर हरि सिंह,पास्टर बृजेश कुमार,पास्टर राकेश मसीह,पास्टर भीम सिंह,पास्टर प्रदीप सिंह,पास्टर रवि,  विश्वजीत सिंह,पास्टर पारसनाथ,पास्टर सीजी चार्ल्स, बॉबी,पादरी नौरिस जॉर्ज,डॉ रिजवान अहमद,प्रोफेसर एस सी श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,भगवान दीन वर्मा,डॉ जे आर बौद्ध,विष्णु दिवाकर,अजय वर्मा,हरिओम खन्ना,डॉ यशवंत राव,रघुराज सिंह,बटऊ यादव,मुकेश गौतम,विनीत कुमार,विनय सेन,कुमार उज्जवल सिंह,राम लखन,संदीप ठाकुर,आशीष गुप्ता,अनिल प्रजापति,बाबू पासवान,अली बाबा, चन्द्रशेखर बाल्मीकि,वैभव चौधरी,रोहित सिंह,सोनू तिवारी,जीतू कैथल, सनी ठाकुर,राम बहादुर,राहुल गौतम,अजय पासवान,मनीषा पैंथर फूलमती,निसा दीक्षित,प्रदीप पैंथर,सुरेंद्र पैंथर,शुभम जैसवार,मोहम्मद रिजवान,बृजेश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button