कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
ग्राम पंचायत कोसीर में पंच के लिए नामांकन किया पत्रकार गोल्डी लहरे ने

जिला मुख्यालय सारंगढ़ के ग्राम पंचायत कोसीर में पंच- सरपंच के लिए निर्देशन केंद्र में अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन भरा जा रहा है ।कोसीर ग्राम पंचायत में 20 वार्ड हैं ।सभी वार्डो में नामांकन भरा जा रहा है ।वार्ड क्रमांक 20 के लिए युवा हस्ताक्षर पत्रकार गोल्डी कुमार लहरे अपने वार्ड में लहरे परिवार के अपने अग्रज़ों से आशीर्वाद लेकर नामांकन किया उनके साथ परिवार के सभी बड़े भाई उपस्थित थे और आशीर्वाद दिए …
Advertisements
Advertisements