उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

पीड़ित विकलांग ने लगाई जिला अधिकारी से न्याय की गुहार

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी व ग्राम नक़हा का है जहां के विकलांग व्यक्ति राहुल पुत्र अशोक कुमार ने पंचायत सचिव सतबीर सिंह राणा पर आवास के नाम पर ₹20000 रिश्वत मांगे जाने तथा घूस के रकम न देने पर सतवीर सिंह राणा द्वारा रिकवरी कराए जाने तथा जेल भिजवाने की धमकी दिए जाने के आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। जिला अधिकारी खीरी को दिए गए शिकायती पत्र में राहुल कुमार का कहना है कि वह तीन भाई है दो भाई विवाहित है और परिवार में बंटवारा हो चुका है पीड़ित हाथ पैर व मुंह से विकलांग है बंटवारे में दोनों भाइयों के हिस्से में एक-एक कमरा चला गया है और जो टीन शेड है उसके नीचे माता-पिता रहते हैं उसके पास रहने को कोई छत नहीं है तथा वह बनवा पाने में भी सक्षम नहीं है राहुल का आरोप है उसको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था जो उसके हिस्से की जमीन पर बना है ग्राम पंचायत अधिकारी इस आवास को देने के एबज में उससे ₹20000 की मांग करते हैं जो वह देने में सक्षम नहीं है जिसके चलते उक्त पंचायत सचिव उसको लगातार रिकवरी करने तथा जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं और उसके अन्य दो भाइयों के हिस्से में आए कमरों को दिखाकर उसको नोटिस जारी कर दी है विकलांग राहुल कुमार का आरोप है कि आवास मिलने से पहले कई बार जांच हुई है उसके बाद उसको आवास मिला है इस दौरान जो अन्य कई आवास बने हैं उनकी भी जांच की जाए और विकलांग राहुल ने किसी उच्च अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर ग्राम पंचायत अधिकारी सतवीर राणा के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। सतवीर सिंह राणा सेक्रेटरी राहुल पुत्र अशोक विकलांग सतबीर सिंह राणा सेक्रेटरी राहुल ने विकलांग रिकवरी करवाया पैसे जमा 1 लाख 10000 रुपया राहुल पुत्र अशोक दरदर भटक रहे जिला अधिकारी के वहां न्याय की गुहार लगाई लेकिन सुनने वाला कोई तैयार नहीं दर-दर भटक रहे सतबीर सिंह राणा रिकवरी का पैसा जमा करवा लिया नकहा ग्राम पंचायत मैं एक घर में दो आवास सतबीर सिंह राणा सेक्रेटरी ने दिए अनुज कल्लू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुज कल्लू आवास दिए गए सतबीर सिंह राणा राहुल पुत्र अशोक से रिकवरी के पैसे जमा करवा लिए 1 लाख 10000 रुपए क्योंकि नकहा ग्राम पंचायत में एक घर में दो-दो आवास है सतवीर सिंह राणा ने दिए हैं उनसे क्यों नहीं रिकवरी कराई गई अनुज कल्लू आवास दिए गए सतबीर सिंह राणा सेक्रेटरी राहुल पुत्र अशोक से रिकवरी के पैसे जमा करवा लिए उसके बाद राहुल पुत्र अशोक का राशन कार्ड जो सरकारी लाभ मिलते थे सारे सरकारी लाभ को बंद करवा दिया गया राहुल पुत्र अशोक कई बार जिला अधिकारी के वहां दर-दर भटक रहे एमपी चौरसिया सतबीर सिंह राणा आवास के रिकवरी के पैसे जमा करवा लिए 1 लाख 10000 रुपया जमा करवा लिए अधिकारी सौरभ नाथ चौरसिया ने राहुल पुत्र अशोक कुमार का राशन कार्ड भी कटवा दिया गया जिसके चलते जिले के अधिकारी कौन सा संज्ञान लेते हैं वरना राहुल पुत्र अशोक का कहना है उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के वहां जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचेंगे

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button