Advertisements
Advertisements
उत्तर प्रदेशकानपुर

जी.एन.के स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ।

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट

निष्काम कर्मयोगी श्रद्धेय डॉ श्याम जी मेहरोत्रा की इक्कीसवीं पावन स्मृति में,जी. एन. के. स्कूल सोसाइटी द्वारा संचालित जी.एन.के. इन्टर कालेज, जी.एन. के. विद्या मन्दिर इण्टर कालेज तथा जी.एन.के. शिशु मंदिर के द्वारा संयुक्त “वार्षिक सांस्कृतिक समारोह” का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सुरेन्द्र गुप्ता (प्रबन्ध निदेश) गोल्डी मसाले एवं विशिष्ट अतिथि सलिल विश्रोई सदस्य विधान परिषद,अध्यक्ष मूलचन्द सेठ,उपाध्यक्ष अशोक मेहरोत्रा, सोसाइटी के प्रबंधक वरुण मेहरोत्रा तथा सचिव सुरेन्द्र कक्कड़ आदि ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का आरंभ किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के आर्केस्ट्रा फ्यूजन बैंड से, छात्र युवराज बाजपेई, कौस्तुभ सक्सेना, उत्कृष्ट अग्निहोत्री आदि के द्वारा हुआ जो आकर्षण का केंद्र रहा। सुश्री शिविका मेहरोत्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को तैयार कराई गई स्तुति वंदना ने सबका मन मोह लिया। शिक्षिका अर्चना बाजपेई व रागिनी द्विवेदी के सहयोग से, छात्र छात्राओं को तैयार करवाये गये सामूहिक गीत को सुनकर लोग मंत्र मुग्ध हो गये। जी.एन. के. शिशु मंदिर के नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर आये अतिथियों, अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाकर कार्यक्रम को सराहा। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव में बच्चों को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलता है।

Advertisements

ऋचा जायसवाल व स्नेहा जी के सहयोग से भारत दर्शन में विभिन्न प्रदेशो के लोक नृत्य के माध्यम से वहां की संस्कृति का परिचय नृत्य सराहनीय रहा, जिस पर अतिथियों ने ताली बजाकर खुशी व्यक्त किया। शिक्षिका अपर्णा त्रिवेदी के द्वारा नाटक रामायण पर आधारित अशोक वाटिका को देखकर अभिभावकों ने ताली बजाई, शिक्षिका दीप शिखा चौहान व निशा दिवाकर ने बच्चों आनन्द कश्यप, आदित्य कश्यप, स्वरित, शुभ राजपूत, के साथ ताना जी व जय जवान नृत्य आकर्षक का केंद्र बिंदु रहा। नुक्कड़ नाटक स्वच्छ भारत पर देश में सफाई व्यवस्था का संदेश दिया। प्रेरक गीत अंजू जी एवं द्रौपदी चीर हरण नृत्य नाटिका सुकीर्ति के सहयोग से प्रस्तुतिकरण करवाया गया।

आये हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन जी.एन. के. विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एम. डी. द्विवेदी ने किया। विधालय की प्रगति आख्या सचिव सुरेंद्र कक्कड़ ने पढ़ी। अध्यक्षता मूलचंद सेठ ने किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न अशोक मेहरोत्रा ने दिया। अतिथियों को आभार उद्बोधन, सोसाइटी के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने दिया। इसमें प्रमुख रूप से जी.एन.के. इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला, परीक्षित मेहरोत्रा, सुघा सिंह, सौम्या मेहरोत्रा, वीरेंद्र सिंह यादव, रामेंद्र मिश्रा, संजय मिश्रा, आत्मा राम, राजेन्द्र पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button