छत्तीसगढ़बलरामपुर

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित,वृद्धजनों का किया गया सम्मान

दया शंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

कचरा कलेक्शन करने स्वच्छग्राहियों का किया गया उत्साह वर्धन

बलरामपुर प्रशासन को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह बनाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के नेतृत्व में सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धाश्रम बलरामपुर में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम मे जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित,अन्य जनप्रतिनिधिगण श्री दीनानाथ यादव, श्री अजीत सिंह के द्वारा केंद्र शासन एवं राज्य सरकार के योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ नागरिकों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई का वितरण किया।

Advertisements

इसके साथ न्योता भोज के अंतर्गत सभी उपस्थित जनप्रतिनिधिगण ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठकर भोजन किया गया।जनपद पंचायत राजपुर में वृद्धजनो का सम्मान समारोह का आयोजन कर 120 वृद्धजनो को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया साथ ही 20 दिव्यांग जनों को रिक्शा तथा ई रिक्शा प्रदान किया गया। जनपद पंचायत शंकरगढ़ अन्तर्गत सुशासन सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत जगिमा में स्वच्छता साफ-सफाई पर चर्चा किया गया, तथा अटल चौक का सामुहिक श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की गई। साथ ही स्वच्छग्राहियों का कचरा कलेक्शन के कार्य पर उत्साहवर्धन किया गया तथा आमजनों को अपने आसपास, कार्यक्षेत्र, मुहल्ले को साफ रखने के लिए अपील की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button