उत्तर प्रदेश

नोडल अफसर ने डीएम संग किया सीएचसी का निरीक्षण, दिए निर्देश, नोडल ने की एमओआईसी की सराहना, मिलेगा प्रशंसा पत्र

नोडल ने बाटे आयुष्मान कार्ड, टीवी मरीजों को पोषण पोटली

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने के लिए शनिवार को जिले की नोडल अधिकारी व सचिव वित्त मिनिस्ती एस, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, दवा की उपलब्धता, वार्ड, औषधि भंडार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल की।

रेबीज इंजेक्शन की सभी डोज लगे, फॉलोअप कराकर एक्सेल पर मेंटेन कराएं डाटा

नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में सर्वप्रथम एंटी रेबीज रजिस्टर देखा। एक्सेल शीट पर डाटा अनुरक्षित करने के निर्देश दिए। सीएमओ से जाना कि इंजेक्शन की चार डोज कितने दिनों के अंतराल पर दी जाती है। इंजेक्शन की सभी डोज लग जाए फॉलो करते हुए सुनिश्चित करें।

Advertisements

सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण और टीबी मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए पोर्टल की व्यवस्था है। नोडल ने डीएम संग इमरजेंसी वार्ड में भर्ती छोटेलाल (65 वर्ष) बल्लीपुर से उनकी कुशलता जानी। परिजनों से 108 एंबुलेंस सेवा जानकारी की। नेत्र रूम में नेत्र चिकित्सक से वार्ता की। चश्मे के नंबर यहां से और चश्मा जिला मुख्यालय से प्राप्त होते हैं।

Advertisements

निर्देश दिए सीडीओ चश्मा वितरण का रिव्यू करते हुए समय उसका से वितरण सुनिश्चित कराए। चश्मा वितरण में अनावश्यक विलंब ना हो। डेंटल कक्ष में सुनीता देवी का चिकित्सक डॉ सुधाकर द्वारा इलाज किया जा रहा था।टीकाकरण कक्ष में लगे व्हाइट बोर्ड पर अपडेटेड फिगर अंकित मिले। विभिन्न पंजिकाए भी देखी। एक्स-रे रूम में पहुंचकर मशीन की क्रियाशीलता देखी।

टेक्नीशियन के सुपरविजन, गाइडेंस में डेडीकेटेड बच्चों को कराए  प्रशिक्षित,प्रदान करे इंटर्नशिप के अवसर  : नोडल

नोडल ने सुझाव दिया कि लीडरशिप लेकर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक्स-रे मशीन और टेक्नीशियन के साथ स्थानीय चिकित्सा क्षेत्र के विद्यालयों के पैरामेडिकल ट्रेनी को जोड़े। टेक्नीशियन के सुपरविजन और गाइडेंस में डेडीकेटेड बच्चों को प्रशिक्षित कराए और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करे।

इससे जहां एक और एक्स-रे सुविधा में आम जनता को सहूलियत होगी। वही इन्हें भी प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इन ट्रेनी बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दें। एमओआईसी ने गर्भवती महिलाओं को एसएचजी से प्रदान किए जाने की बात की। मरीजों ने भी भोजन मिलने की पुष्टि की।

निरीक्षण के दौरान नोडल ने जरनल वार्ड में भर्ती इटउवा के धीरेंद्र कुमार और  बिसेनपुरी निवासी कमली देवी के संबंध में चिकित्सको से मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी ली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु निर्देश दिए। सरकारी क्षेत्र की पैथोलॉजी सेवा को भी स्थानीय मेडिकल क्षेत्र के विद्यालय से जोड़कर ट्रेनी को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।

नोडल ने की सीएससी अधीक्षक की सराहना, मिलेगा प्रशंसा पत्र

नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने डीएम और सीडीओ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया के निरीक्षण के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया डॉ भरत सिंह की सराहना कर प्रशंसा पत्र जारी करने केनिर्देश दिए।

नोडल ने बाटे आयुष्मान कार्ड, टीबी मरीजों को पोषण पोटली

सीएचसी पलिया के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने डीएम, सीडीओ और सीएमओ के साथ 70 प्लस आयु वर्ग वाले पांच आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। पांच टीवी मरीजों को पोषण पोटली का भी वितरण किया। एक नवजात बालिका के परिजनों को बेबी किट भेंट की।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button