Blog
प्रधान ने लगवाया नेत्र शिविर में दो सौ मरीजों का निशुल्क नेतृपरिक्षण किया गया

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सैदीपुर -हर्रैया के प्रधान केशव प्रसाद व मुकेश पाण्डेय जोनल क्वाडीनेटर आल इंडिया प्रेम एसोसिएशन ने प्रधान के आवास पर सीतापुर के कुशल डाक्टरों द्वारा नेत्र शिविर लगवाकर 200 मरीजों का निशुल्क नेतृपरिक्षण किया गया जिसमें 50 मरीजों को आपरेसन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर ले जाया गया जिनका आपरेशन निशुल्क किया जायेगा नेत्र शिविर में डाक्टर दिशाश्री,कैम्प अर्गनाइजर शैलेन्द्र शुक्ला आप्टर प्रीती शुक्ला ,आप्टर हर्षित शुक्ला की देख-रेख में कैम्प आयोजित किया गया।
Advertisements
Advertisements