अवैध खनन ने ले ली एक और जान मॉर्निंग वॉक पर निकली शिक्षा मित्र को मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा।


लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी
लखीमपुर खीरी जनपद में अवैध खनन माफिया का है आतंक। अवैध खनन करके ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी लेकर तेज रफ्तार में जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को रौंदा पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद जिसका विडियो शोशल मिडिया में हो रहा है वायरल। मिली जानकारी अनुसार ये घटना लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली के सरबती देवी कालोनी के सामने हुई। जहा मॉर्निंग वॉक पर निकली वकील की पत्नी शिक्षा मित्र को मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया जिससे शिक्षा मित्र की आंते बाहर निकल गई।

सदर कोतवाली के सरबती देवी कालोनी के सामने की घटना। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना। जमैठा तालाब से अवैध रूप से रात रात भर लाई जा रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों से मिट्टी। सूत्र बताते हैं कि एक प्रॉपर्टी डीलर करवा रहा पटाई। इनके ट्रैक्टर इतनी तेज चलते हैं की कार से भी ज्यादा स्पीड से रोड पर चलते हैं मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलिया। आसपास के लोग ने बताया कि कई बार कर चुके हैं अधिकारियों से शिकायत फिर इन खनन माफिया पर नही हुई कोई कार्यवाही।

जिससे खनन माफियाओ के हौसले इतने बुलंद हैं की किसी पर भी मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियो से रौंद देते हैं। इस घटना की सूचना लखीमपुर खीरी लोक सभा से नवनिर्वाचित सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर मिट्टी की ट्राली से महिला की मौत के मामले में अवैध खनन के खिलाफ डीएम खीरी से मिलने पहुंचें। मिट्टी की ट्राली से एक महिला की मौत के मामले में कठोर कार्रवाई व अवैध खनन रोकने की मांग की है।