सिंगाही पुलिस व वन विभाग की टीम ने सागौन की बेशकीमती लकड़ी से लदी पिकप को पकड़ा।

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के सिंगाही थाना क्षेत्र के खैरीगढ़ मार्ग पर स्थित पुल के पास से सिंगाही पुलिस ने सागौन की बेशकीमती लकड़ी से लदी पिकप गाड़ी को पकडा जबकि पिकप चालक ने पुलिस को देखकर पिकप गाड़ी छोड़कर रफू चक्कर हो गया। सिंगाही थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बेशकीमती लकड़ी सागौन के बोटा से लदी पिकप को बेलरायां रेंज के वन क्षेत्राधिकारी (नार्थ) को सौप दिया है।

इस विषय में दुधवा नेशनल पार्क वन रेंज बेलरायां के वन क्षेत्राधिकारी रमेश यादव व उत्तर निघासन रेंज बेलरायां के क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह जांच पड़ताल कर रहें हैं कि पिकप में लदे सागौन के बोटा दुधवा नेशनल पार्क से काट कर लाए गए हैं या फिर खेतों से काटे गए हैं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

वन विभाग ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं। दुधवा नेशनल पार्क वन रेंज बेलरायां के वन क्षेत्राधिकारी रमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिकप में पकड़े गए सागौन के बोटें की जांच की जा रही है दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन से कटकर लाई गई है या फिर खेतों से काटी गई है

जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की सागौन के बोटा कहा से काटे गए हैं। पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा पिकप गाड़ी से सागौन के बोटा पकड़े जाने से लकड़कट्टो में दहशत बनी हुई है।