Blog

वन रेंज धौरहरा में खुलेआम हरे पेड़ काट रहे हैं लकड्कट्टे,अवैध कटान धौरहरा वीट मैं हुआ शुरू

Advertisements

हरे पेड़ों की बेखौफ कटाई, वन महकमा नहीं कर रहा कारवाई।

Advertisements

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी

लखीमपुर-खीरी।पर्यावरण की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले हरे भरे पेड़ पौधे तमाम कवायदों के बाद भी दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं। कारण लड़का कट्टा पुलिस व वन विभाग का गठजोड़ हावी है।

विभागीय उदासीनता का परिणाम है कि हरे पेड़ों की बेखौफ कटाई की जा रही है। जितने पेड़ कट रहे उसकी तुलना में पौधारोपण व पेड़ों का संरक्षण नहीं हो रहा। उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों का बजट देकर हरे पेड़ों को लगाने और संरक्षित करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं वहीं जनपद खीरी में धौरहरा रेंज में प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है।

धौरहरा वीट के महाराज नगर पंचायत से सरसवा चौराहे जायेंगे तो आपकी दाहिने हाथ में हरे भरे देसी आम की व जामुन के पेड़ हरियाली उजाड़ दी। लगभग एक दर्जान देसी आम व जामुन के पेड़ है इस संबंध में वन वीट अधिकारी बता रहे हैं मेरे संज्ञान में नहीं।

अब हरी भरी हरियाली के साथ छेड़छाड़ तो होती थी अब पंछी घोंसला, मधुमक्खी वन्यज़ों जीव के साथ हो रही छेड़छाड़।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button