छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

आरएसएस लीडर बेहार के सुपुत्र उपनिषद नहीं रहे…

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कद्दावर नेता, आरएसएस के लीडर, शासकीय उच्चतर विद्यालय के पूर्व प्राध्यापक के.के. बेहार के द्वितीय पुत्र उपनिषद बेहार Niramyam Physiotherepy & Naturopathy Welness Center Sarangarh के संचालक का दु:खद निधन हो गया है। स्व. उपनिषद बेहार विगत कुछ दिनों से मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा रहे थे।इसके पश्चात बेहार जी हरिद्वार में बाबा रामदेव के आश्रम में भी अपना इलाज करवाए लेकिन इन्हें कहीं भी राहत नहीं मिला।वो कुछ दिनों पूर्व ही सारंगढ़ लौटे थे अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और उपनिषद बेहार का पार्थिव शरीर महामौन में विलीन हो गया।

Advertisements

स्वर्गीय उपनिषद बेहार अपने पीछे भाई-बहन के साथ ही साथ माता-पिता और भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ परम ब्रह्म परमेश्वर के पास चले गए।

नगर के बिलासपुर रोड स्थित मुक्तिधाम में सैकड़ों गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिती में उन्हें उनके अग्रज नयन बेहार(चाचा के पुत्र) के द्वारा मुखाग्नि दी गई।

ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें और इस दुःख की घड़ी में उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button