मध्यप्रदेश

पूर्व संसद पहुंचे श्रीमद् भागवत कथा को सुनने

अंबुज तिवारी सीधी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा मे चित्रकूट जनपद के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह तथा नयागांव स्टेटचित्रकूट के राजा हेमराज सिंह पूर्व विधायक दिनेश मिश्र सुरेश मिश्र चंद्रप्रकास खरे,पंकज अग्रवाल राजेश सोनी हरिओम करवरिया समेत अनेक गणमान्य लोगों के साथ कथा सुनने जनसमुदाय उमड़ने लगा।

Advertisements
Advertisements


कथा व्यास डॉ रामनारायण त्रिपाठी नें भागवत कथाओ का सुन्दर दार्शनिक और सामायिक विवेचन किया। राष्ट्र आराधना भगवान श्रीकृष्ण नें की यमुना को स्वच्छ करना, दूध दही का कर जो कंश को जाता था ।

उसे बंद करने माखन चोरी लीला से सर्वोदय लीला की, भय अभिमान लज्जा संस्कार और मोह कल्याण कारी मार्ग मे बाधक हैँ उसे दूर कर सत्कर्म करने गोबर्धन गिरिराज की पूजा करा प्रेरणा दिया की जहाँ से जिस देश राज्य स्थान से जीवन चलता पहले उसकी उपासना करो बाद मे देवताओ की, माता पिता गुरु गौ ब्राह्मण, गिरि सरोवर राष्ट्र जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं हों सकती उनका संरक्षण होना चाहिए।
कथा श्रोता इंजी अविनाश मिश्रा, डॉ विकास मिश्रा और सभी गणमान्य अतिथिओ के आरती के साथ का विश्राम हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button