छत्तीसगढ़बलरामपुर

राजपुर विकासखंड  के कोटागहना में सुशासन तिहार समाधान शिविर, में उद्धेश्वरी पैकरा  विधायक ने ली विभाग जानकारी

बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट

बलरामपुर जिले के राजपुर,सुशासन तिहार अंतर्गत आज जनपद पंचायत राजपुर के कोटागहना में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव, भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह, जनपद अध्यक्ष विनय भगत, जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, सभापति व जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप मरावी की मौजूदगी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में शासन की विभिन्न योजना से जनसामान्य लाभान्वित हो रहे है। ग्रामीण स्टॉल का अवलोकन कर योजनाओ की जानकारी ले रहे है। साथ ही स्टॉल में बैठे अधिकारी कर्मचारी जनसामान्य से रूबरू होते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुन निराकरण कर रहे हैं।

इस दौरान राजपुर विकासखण्ड के ग्राम कोटागहना शिविर में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि शिविर में अधिकांश राजस्व मामला आया है. उन्होंने तहसीलदार से पूछा तो बताया

कि सीमांकन का 9 आवेदन आए हैं जो 15 जून से पहले तक टीम गठित कर सीमांकन कर ली जायेगी। इसके अलावा राजस्व विभाग का बंटवारा के आवेदन आए थे उन्होंने बटवारा में सहमति बनने पर सभी कार्यों को जल्द करने की बात कही है, सहमति नहीं बनने पर कोर्ट की परिक्रया होगी।

विद्युत विभाग का दो आवेदन आये जिसमें ट्रांसफार्मर खराब व लो वोल्टेज की समस्या की थी, उन्होंने दोनों मामले कोलेकर अधिकारियों को मौके पर पूछा तो उन्होंने कहा कि आज शाम तक नहीं तो कल तक दोनों ट्रांसफार्मर लग जाएंगे। ट्रांसफार्मर लगने के बाद उन्होंने ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी देने की बात कही थी।

पेयजल समस्या को लेकर ठरकी गांव के लोगों ने शिकायत किया उन्होंने पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को कहा कि जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर हो और लोगों को शुद्ध पेय जल मिल सके इसकी व्यवस्था बनाएं।

शिविर में विधायक श्रीमती पैकरा के द्वारा 10 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 हितग्राहियों को ई श्रम कार्ड, 05 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास के 05 हितग्राहियों को चाबी, 05 महिलाओं को लखपति दीदी सम्मान प्रमाण पत्र का वितरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button