छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सतीश यादव ने तीज के लिए बांटे झोपड़ी की माता बहनों को साड़ी

सारंगढ़। झुग्गी में रहने वाली महिलाओं के दुख दर्द को ध्यान में रखते हुए समाज सेवी सतीश यादव सेवा भारती द्वारा झुग्गी झोपड़ी की महिलाओं को तीज का उपहार स्वरूप साड़ी वितरण किया , वहीं पुरुषों एवं बच्चों को बरसात से बचाव के लिए  वस्त्रों का वितरण किया गया । सुबह के समय जैसे ही फाउंडेशन के सदस्य झुग्गी झोंपड़ी में वस्त्र बांटना शुरु किए वैसे ही छोटे बच्चों के हाथ में जब गर्म केप, स्वेटर पहुंचे तो वे काफी खुश हुए। बच्चों के साथ ही उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को भी वस्त्र वितरित किए गए हैं । ज्ञात हो कि – फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर समाज सेवा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । सतीश ने कहा – फाउंडेशन के द्वारा पहले ये देखा जाता है कि – किस जगह और किस वस्तु की अधिक आवश्यकता महसूस हो रही है। उसी के मुताबिक जरूरतमंदों को सामानों का वितरण सभी सदस्यों के द्वारा किया जाता है । सर्दियों में गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता है वहीं अन्य मौसम में मौसम के  अनुरूप सामग्री का चयन किया जाता है और अलग अलग जगह वितरण के लिए चिन्हित की जाती है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button