Blog

तीस घंटों के भीतर बाघ व तेंदुए ने दो मासूम बच्चों उतारा मौत के घाट क्षेत्र में बनी हुई है दहशत

Ad

तीस घंटों के भीतर बाघ व तेंदुए ने दो मासूम बच्चों उतारा मौत के घाट क्षेत्र में बनी हुई है दहशतलखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारीलखीमपुर खीरी। उफनाई नदियों की बाढ़ झेल रहे जनपद के शारदा नगर वन रेंज में बाघों एवं तेंदुओं का आतंक जारी है।पिछले तीस घंटों में बाघ व तेंदुए ने दो बच्चों को अपना निवाला बनाया।

Advertisements
दोनों बच्चों का गर्दन से ख़ून पीने के पश्चात शवों को छोड़ कर भागे। निकम्मे वन विभाग के अधिकारियों के प्रति ग्रामीणों में रोष।कोतवाली सदर से सम्बद्ध पुलिस चौकी महेवागंज पुलिस ने ग्राम मैनहा में बारह वर्षीय आनन्द के शव का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सक ने मृतक आनन्द की मौत बाघ के हमले में मौत होने की पुष्टि की है।घटना के संबंध में मामा राजू ने बताया कि आनन्द अपने दोस्तों के साथ खेत की ओर जा रहा था तभी घर से पचास मीटर दूर बाघ ने हमला कर दिया साथी लड़कों के शोर मचाने पर बाघ आनन्द का शव छोड़ कर भाग गया।राजू ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी घंटों बाद घटना स्थल पर पहुंचे थे।स्मरण रहे इससे पहले थाना खीरी के ग्राम सकेथू डीह पुरवा से राकेश के दस वर्षीय बेटे को तेंदुआ घर के दरवाजे से उठा ले गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन तेंदुओं के साथ बाघ भी क्षेत्र में दिखाईं दे रहे हैं कारण वश पूर इलाक़े में दहशत का माहौल है।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button