Blog

बाघ ने गाय के बछड़े को व एक कुत्ते को बनाया अपना निवाला जिससे दहशत में हैं लोग

तहसील रिपोर्टर शिव शंकर जायसवाल

लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवीरपुर के मजरा दाराबोझी में बाघ का आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बाघ ने एक  बछड़े और कुत्ते को निवाला बनाया है जिससे किसानों को अपने खेत में जानें से डर रहे हैं। दारा बोझी निवासी किसान राजपाल सिंह ने बताया रात को ग्यारह बजे कुत्तों का भौंकने का आवाज आई जब तक में बाहर आके देखा तब तक बाघ ने  गाय के बछड़े पर हमला बोला दिया और बाघ ने गाय के बछड़े को लेकर गन्ने के खेत की ओर निकल गया। बाघ ने एक कुत्ते पर हमला बोलते हुए अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ गाय के बछड़े को छोड़कर भाग गया  राजपाल सिंह ने बताया   चारों तरफ घरों में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान आकाश मित्तल को सूचना दिया मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने तुरंत वन दरोगा रामनरेश को सुचना दी मौके पर तुरंत अपने वनकर्मियों के साथ पहुंचे वन दरोगा ने गन्ने के खेत से गाय के बछड़े को निकाल कर खेत में उसका अंतिम संस्कार करवाया वन दरोगा रामनरेश ने बताया सभी लोग अपने खेतों में अकेले न जाए एक साथ समूह बनाकर ही बाहर निकले। वन दरोगा रामनरेश ने बताया कि अपने आला अधिकारियों को सुचना दे दी है अधिकारियों से बात कर के आगे की कार्रवाई की जाएगी सभी लोग सावधानी बरते जल्द ही बाघ को पिजड़े में कैद कर लिया जाएगा। इस दौरान मौके पर पहुंचे सपा नेता ओंकार सिंह ने सभी ग्रामीणों को सावधान रहने को कहा ओंकार सिंह ने कहा सभी अपने बच्चों का ध्यान रखें और रात के अंधेरे में अकेले ना जाएं जो कार्य हो दिन के उजाले में ही निपट लें जबतक बाघ पकड़ में नहीं आ रहा है तब तक सभी किसान अपने खेत में अगर जाएं तो एक साथ समूह बनाकर ही जाए।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button