Advertisement Carousel
राज्य

राहत से बढ़ी आफत: शहर में गड़बड़ी का खुलासा, अधिकारियों पर कार्रवाई के बादल

Ad

लुधियाना
सरकार द्वारा क्वॉलिटी कंट्रोल नियमों के पालन को लेकर जो ताजा निर्देश जारी किए गए हैं, उसके तहत नगर निगम द्वारा घटिया मैटीरियल का इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यह मामला जगराओं पुल के नजदीक गुरुद्वारा दुख निवारण रोड पर सामने आया है जहां एक ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क चंद घंटों में बिखर गई। इस संबंध में शिकायत मिलने पर सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर द्वारा साइट विजिट की गई तो लोग सड़क की बजरी को हाथ से इकट्ठा कर रहे थे। इस पर नगर निगम अधिकारियों को बुलाकर सड़क को जे.सी.बी. मशीन से उखाड़ दिया गया और ठेकेदार को दोबारा सड़क बनाने के लिए बोला गया है।
 
बी. एंड आर. ब्रांच के अधिकारियों पर खड़े हुए सवाल
नगर निगम द्वारा की गई सड़क को उखाड़ने की कार्रवाई के बाद बी. एंड आर. ब्रांच के अधिकारियों पर सवाल खड़े हुए हैं, क्योंकि नियमों के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान बी. एंड आर. ब्रांच के अधिकारियों का मौजूद होना जरूरी है। अगर इस सड़क का निर्माण बी. एंड आर. ब्रांच के अधिकारियों की निगरानी में किया गया है तो उन्होंने मिलीभगत के चलते घटिया मैटीरियल का इस्तेमाल होने को लेकर आंखे बंद कर लीं या फिर साइट से गायब होकर ठेकेदार को मनमानी करने की छूट दी गई जिसका सबूत नाममात्र तारकोल के इस्तेमाल से बनाई गई सड़क के चंद घंटों में बिखरने के रूप में सामने आया है। इसे लेकर सीनियर डिप्टी मेयर के दखल के बाद ठेकेदार पर तो सड़क उखाड़ने की कार्रवाई कर दी गई है लेकिन बी. एंड आर. ब्रांच के अधिकारियों को कमिश्नर की तरफ से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। 

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button