सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों के सघन निरीक्षण पर रहे।


सारंगढ़-बिलाईगढ़, लोकसभा रायगढ़ के सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह मतदान दिवस पर सारंगढ़ और रायगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के सघन दौरे पर रहे। उन्होंने कोटवार, निर्वाचन कार्मिक, मितानिन, मतदान अधिकारी आदि से निर्वाचन कार्य और उस समय तक हो चुके मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सभी प्रकार के प्रपत्र, घोषणा पत्र,  मोकपोल रिपोर्ट, ईवीएम मशीन आदि का अवलोकन किया।

Advertisements
Advertisements



इस निरीक्षण दौरा अंतर्गत सरिया क्षेत्र के मतदान केंद्र नंदीगांव, पंचधार, बरमकेला क्षेत्र के मतदान केंद्र चांटीपाली, सारंगढ़ क्षेत्र के मतदान केंद्र मल्दा ब, मानिकपुर, बटाऊपाली ब, कनकबीरा, दमदरहा का अवलोकन और जांच किया। चांटीपाली निरीक्षण के दौरान कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, एसपी पुष्कर शर्मा उपस्थित थे। डॉ अंशज सिंह ने सारंगढ़ कलेक्टर कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग से जुड़े मतदान केंद्र का अवलोकन किया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी आईएएस श्री वासु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर डॉ वर्षा बंसल उपस्थित थीं।

Advertisements


प्रेक्षक सिंह ने मतदान केन्द्र रेड़ा और हरदी का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने मतदान दल और मतदाता द्वारा किए जा रहे मतदान कार्य का अवलोकन किया। इसके साथ ही मतदान केंद्र में बुनियादी सुविधा पेयजल, पंखा, बिजली, रैंप, व्हीलचेयर, शौचालय, छाया, मतदाता सूची आदि का अवलोकन किया। इस दौरान लाइजनिंग अधिकारी एच डी भारद्वाज भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button