Advertisement Carousel
Blog

पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला का जिला पुलिस सक्ती का वार्षिक निरीक्षण सम्पन्नसक्ती

Ad

Advertisements

पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला का जिला पुलिस सक्ती का वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न
सक्ती।
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर श्री संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) का जिला पुलिस सक्ती का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 22 एवं 23 दिसंबर 2025 को सम्पन्न हुआ।

Advertisements
Advertisements


निरीक्षण के प्रथम दिवस 22 दिसंबर को पुलिस महानिरीक्षक ने जिले में आगमन उपरांत थाना बाराद्वार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित अपराध, चालान, मर्ग एवं महत्वपूर्ण शिकायतों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों के शीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही लघु अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश भी थाना प्रभारी को दिए। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, रिकॉर्ड रूम, मालखाना, सीसीटीएनएस, विवेचक कक्ष आदि का अवलोकन किया गया तथा उपस्थित स्टाफ की समस्याएं सुनी गईं।


इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सक्ती का निरीक्षण कर डायजेस्ट, विभागीय जांच एवं लंबित शिकायतों की समीक्षा की तथा त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री हरीश यादव उपस्थित रहे।
द्वितीय दिवस 23 दिसंबर को प्रातः जेठा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित परेड की पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सलामी ली गई। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय ने किया। कुल पांच प्लाटून परेड में सम्मिलित रहे। परेड निरीक्षण के दौरान ड्रिल एवं बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा उत्कृष्ट गणवेशधारी जवानों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कानून व्यवस्था एवं जनसमस्या की स्थिति में त्वरित बल उपलब्ध कराने हेतु उपयोगी शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर उनके रखरखाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
परेड के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पुलिस दरबार में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने सहभागिता की। पुलिस महानिरीक्षक की गरिमामयी उपस्थिति में जवानों द्वारा रखी गई समस्याओं के निराकरण हेतु सहमति प्रदान की गई। इस अवसर पर नवनियुक्त पांच आरक्षकों को नियुक्ति आदेश प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल सेवा के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिसकर्मियों को जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार, अनुशासन, स्वस्थ जीवनशैली, परिवार को समय देने एवं अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सीख दी। उन्होंने आगामी नववर्ष 2026 में प्रत्येक पुलिसकर्मी से प्रति माह कम से कम एक जनहितकारी कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की। साथ ही बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने, सूचनातंत्र सुदृढ़ करने एवं नवीन कानूनों के अंतर्गत आधुनिक तकनीकों के उपयोग से अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए।
पुलिस दरबार के उपरांत नवीन पुलिस लाइन सक्ती में विभिन्न थाना एवं चौकियों से जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण पुलिस महानिरीक्षक की उपस्थिति में किया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह वार्षिक निरीक्षण जिला पुलिस सक्ती के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली, क्षमता एवं जनविश्वास में सकारात्मक सुधार की अपेक्षा है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button