सारंगढ़

सारंगढ़ में बदहाल होती कानून व्यवस्था को लेकर सारंगढ़ बंद…

Advertisements

सारंगढ़ के व्यापारी संघ और चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर आज सारंगढ़ के सभी दुकानों को बंद रखा गया है।
जाने आखिर क्यों व्यापारियों ने सारंगढ़ बंद का किया आह्वान???
जिन गलियों में हमेशा चहल-पहल रहती है आज उन्हीं सारी दुकानों के शटर डाउन है और ताला बंदी है।

Advertisements

जिला मुख्यालय सारंगढ़ में बीते एक माह में दो व्यापारियों की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी,एक माह पूर्व 15 मार्च 2024 को शहर के व्यापारी अभिषेक केशरवानी की शहर के रानीसागर में कोसा बाड़ी के पास चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी, वहीं विगत दिनों 13 अप्रैल की रात को पान ठेला संचालक कृष्ण कुमार उर्फ गोपेश आदित्य की भी चाकू से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों घटना सारंगढ़ जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र में घटित हुआ है।

Advertisements


इसके अलावा सोशल मीडिया में भी कई प्रकार के विडियो और मैसेज डालकर शहरवासियों में भय का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मिडिया में खुलेआम अपने साथ हथियारों का प्रदर्शन करके अघोषित रूप से डराया जा रहा है। जिससे सारंगढ़ में कानून और व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है। एक माह के भीतर दो-दो युवा व्यापारियों की चाकू मारकर हत्या करने से साफ तौर पर अपराधियों के बुलंद हौसले का पता चल रहा है।

सारंगढ़ में हो रही अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और माह भर में दो-दो चाकूबाजी की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए सारंगढ़ के व्यापारियों ने इन घटनाओं के विरोध तथा सारंगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाने के लिये चैंबर आफ कामर्स, व्यापारी संघ एवं सारंगढ़ शहरवासियो के द्वारा सारंगढ़ बंद का आव्हान किया था।जिसके फलस्वरूप आज 18 अप्रैल 2024 को सारंगढ़ के सभी दुकानदारों और व्यापारियों तथा छोटे छोटे ठेला गुमटी लगाने वालों ने भी अपनी दुकानें बंद रखकर इस बंद का समर्थन किया है। आईए जानते हैं इस पर व्यापारियों ने क्या कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button