छत्तीसगढ़राजनांदगांव

सुशासन तिहार के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा त्रिवेणी परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय इवेंट का किया गया आयोजन

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट

शासन की योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों ने अपने अनुभव किए साझा

कार्यक्रम रोचकता, उत्साह, उल्लास एवं खुशी के माहौल में हुआ संपन्न

उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया

Advertisements


राजनांदगांव सुशासन तिहार के उपलक्ष्य में आज त्रिवेणी परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय इवेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम रोचकता, उत्साह, उल्लास एवं खुशी के माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न रूचिकर गतिविधियों का आयोजन किया गया। सुशासन तिहार के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही श्रीमती प्रेमा बाई सोनकर ने बताया कि वह डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि वह अपना खुद का घर बनाना चाहती थी।

भगवान की कृपा से और सरकार की कृपा से ऐसा अवसर मिला कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास का सपना पूरा हुआ। मैंने अपने बच्चों के लिए छत बना लिया और आज यह गर्व से कहती हूं कि यह मेरा मकान है। स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड के हितग्राही श्री गिरीश ठक्कर ने बताया कि मैंने सुशासन तिहार के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन दिया था। मुझे स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोन कर बुलाया गया और आयुष्मान कार्ड दिया गया। उन्होंने शासन-प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार शासन की बहुत अच्छी पहल है।


आरजे अनिमेष ने सुशासन तिहार एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित प्रश्र पूछकर श्रोताओं को बांधे रखा। राजनांदगांव जिले की विशेषताओं, यहां की कला एवं संस्कृति से जुड़े प्रश्न किए गए। देश के महान साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध की कृतियों पर आधारित प्रश्नों के उत्तर युवाओं ने दिए। जिला स्तरीय इवेंट में जितेन्द्र ने शिवाय गीत पर तथा लकी राजपूत ने ऊर्जापूर्ण शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, संयुक्त संचालक जनसंपर्क रायपुर श्रीमती इस्मत जहां दानी, संयुक्त संचालक जनसंपर्क राजनांदगांव डॉ. उषा किरण बड़ाईक, श्री विनय साहू, श्री मनीष साहू, श्री धर्मेन्द्र साहू, जनसंपर्क विभाग की टीम एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button