गौण खनिज की प्रस्तावित सूची को करेअनुमोदन एक दिवसीय चक्काजाम।

सुबह 11बजे से रही चक्काजाम आवाजाही में लोगो परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्कूली बस, वाहन को जाने दिए जा रहे थे।
सारंगढ़ जनपद पंचायत में प्रस्तावित गौण खनिज की समाग्री राशि आवश्यक निर्माण कार्य हेतु जनपद में दिनांक 21/06/2024 को तथा प्राक्कलन व अनुमोदन के लिए 02/09/2024 को जिला पंचायत भेजा गया था तत्पश्चात जिला पंचायत से कलेक्टर के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है। परन्तु आज पर्यंत तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिस पर सरपंच, बीडीसी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते नजर आए जिससे अहसास होता है कि राजनिति से प्रेरित होकर विकास कार्यों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें आज सारंगढ़ भारत माता चौक में एक दिवसीय चक्काजाम किया गया जिला कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने समझाइश दी सरपंच,बीडीसी,को आश्वाशन दी है इसका जल्द निराकरण किया जायेगा।