Blog

ढखेरवा से लापता हुए प्रेमी का शव व प्रेमिका का दुपट्टा घाघरा नदी से हुवा बरामद

Advertisements

Advertisements

लखीमपुर खीरी शरीफ अंसारी की रिपोर्ट

Advertisements

ढखेरवा से लापता हुए प्रेमी का शव व प्रेमिका का दुपट्टा घाघरा नदी से हुवा बरामद

आखिर प्रेमी युगल में से कहां खोगई प्रेमिका सूत्रो अनुसार युवती पक्ष के लोगों ने प्रेमी युगल का किया पीछा तो पहुंच गए घाघरा बैराज तक

लखीमपुर खीरी। ढखेरवा गांव से प्रेम प्रसंग के चलते बुधवार को अपने घरों से लापता हुए एक प्रेमी युगल के जोड़े ने घाघरा बैराज के पास ठोकर बांध में गुरुवार दोपहर नदी से प्रेमी युवक का शव और प्रेमिका यु्वती का दुपट्टा बरामद होने के बाद जहां दोनों परिवारों में कोहराम मच गया तो वही घटना इलाके में आग की तरह फैल गई। मछुआरों को युवती का दुपट्टा नदी से मिलने के बाद प्रेमी युवक के परिजनों में शंका है कि प्रेमी युवक का गला दबाकर हत्या कर के नदी में फेंका गया है युवती का शव न मिलने पर प्रेमी पारिवारी जन युवक की हत्या की शंका जाता रहे, वहीं मृतक प्रेमी युवक के परिजनों का कहना है जब लड़की पक्ष वालों ने उसका पीछा करना शुरू किया था तो शारदा नगर या ढखेरवा में उसे क्यों नहीं रोका या पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी आखिर आउट एरिया का इंतजार क्यों करते रहे,

जब प्रेमी युगल को आत्महत्या ही करनी थी तो शारदा नगर से ढकेरवा तक नदी में चलांग क्यों नहीं लगाई कहीं ऐसा तो नहीं प्रेमी युगल दूसरे जिले में जाने की फिराक में थे मौका पाते ही प्रेमी की हत्या कर शव को नदी में फेंक कर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा हो।आपको बतादें पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव ढखेरवा निवासी सरोज अवस्थी के पुत्र अभिषेक अवस्थी का पड़ोस के ही भारत भार्गव की पुत्री पूजा भार्गव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार सुबह अभिषेक अपनी बाइक से पूजा को लेकर गांव से निकला था जिसकी भनक प्रेमिका के परिवार को लग गई थी। और दूसरे दिन गुरुवार दोपहर जनपद बहराइच के थाना सुजौली के अंतर्गत घाघरा बैराज के निकट ठोकर बांध के पास नदी से उसका शव बरामद हुआ है। बताते हैं कि जिस जगह से अभिषेक का शव बरामद हुआ है उससे कुछ ही दूरी पर तलाश कर रहे मछुआरों को युवती पूजा का दुपट्टा भी मिला है। और घटनास्थल से बाइक भी बरामद हो गई है। बाइक की डिग्गी से लड्डुओं के प्रसाद का डिब्बा पाया गया है।

इससे परिजन अनुमान लगा रहे हैं कि युवक युवती घर से गायब होने के बाद पहले शारदा नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर गए जहां दोनों ने प्रसाद चढ़ाने के उपरांत किसी डर से वापस घर ना जाकर ढखेरवा होते दोनों कहीं बाहर भाग जाने के फिराक में थे नदी में मछुआरों के द्वारा युवती के शव की तलाश जारी है। उधर नवयुवती के पिता भारत भार्गव ने गुरुवार को प्रेमी युवक का शव मिलने से पहले कुछ ही देर पहले पढुआ थाने में तहरीर देकर उक्त अभिषेक के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री को बहला फुसला कर अभिषेक अगवा कर ले गया है लेकिन यहां मामला कुछ और ही निकला। गुरुवार को ही दोपहर में घाघरा बैराज से कुछ दूरी पर जनपद बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के घाघरा नदी में युवक का उतराता हुआ कुछ लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दिया। उधर मछुआरों के द्वारा काफी तलाश के बावजूद भी युवती का शव नदी से बरामद नहीं हो सका है। नदी से युवती का सिर्फ दुपट्टा मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button