Advertisement Carousel
कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

बरदुला केंद्र में बड़ी लापरवाही! किसानों की शिकायतों के बाद विधायक के निरीक्षण में खुला भ्रष्टाचार का खेल

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से लक्ष्मीनारायण लहरे

Advertisements

बरदुला व उलखर धान खरीदी केंद्रों का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया औचक निरीक्षण — मिली अनियमितताएँ, किसानों की आवाज़ सुनी

कोसीर।सारंगढ़ क्षेत्र की विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज अपने प्रतिनिधि दल के साथ बरदुला एवं उलखर धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बरदुला केंद्र में कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं, जिससे किसानों में गहरी नाराज़गी और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए।

बरदुला केंद्र में उजागर हुई अनियमितताएँ

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसानों से प्रति बोरा 4 रुपये अतिरिक्त वसूले जा रहे थे। इसके अलावा तौल में भी गड़बड़ी सामने आई, जहाँ प्रति बोरा 41 किलो 500 ग्राम तौल कर किसानों को नुकसान पहुँचाया जा रहा था।

इस तरह की अनियमितताओं के कारण ग्रामीणों में काफी समय से असंतोष व्याप्त था, लेकिन निरीक्षण में यह पहली बार आधिकारिक रूप से उजागर हुआ।

किसान सुखराम बरेठा ने सुनाई आपबीती
ग्राम छुहीपाली के किसान सुखराम बरेठा ने निरीक्षण दल को बताया कि उनके धान खरीदी के लिए टोकन जारी नहीं किया जा रहा, जिस कारण उन्हें कई दिनों से केंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे थे।उन्होंने कहा कि कई बार अनुरोध के बाद भी केंद्र से सिर्फ बहाने मिल रहे थे, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए केंद्र के प्रबंधक अशोक चन्द्रा को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद तुरंत किसान का टोकन काटा गया। टोकन मिलने पर किसान सुखराम ने विधायक एवं प्रतिनिधि दल को धन्यवाद दिया।

निरीक्षण में शामिल रहे जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी विधायक उत्तरी जांगड़े के साथ निरीक्षण में विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े,जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु नारायण चन्द्रा,पूर्व जनपद सदस्य भागीरथी चन्द्रा,पूर्व मंडी अध्यक्ष राम नारायण चन्द्रा
पूर्व सरपंच राजेंद्र साहू,पूर्व मंडी अध्यक्ष हरीश चन्द्रा
विधायक प्रतिनिधि दाऊ लाल साहू,मथुरा लहरे, गांधीराम अजग्गले,विनोद जाटवार, जवाहिर चन्द्रा, करुण दयाल सहित कई अन्य स्थानीय पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।


विधायक ने दिए कड़े निर्देश

विधायक उत्तरी जांगड़े ने प्रबंधकों एवं खरीदी केंद्र के कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए कि—किसानों से किसी भी प्रकार की अतिरिक्त वसूली तुरंत बंद हो
तौल प्रक्रिया पारदर्शी और निर्धारित मानक के अनुसार हो टोकन वितरण समय पर और बिना भेदभाव के किया जाए शिकायतों का समाधान तत्काल प्राथमिकता में लिया जाए
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर से ऐसी अनियमितताएँ पाई गईं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में निरीक्षण को लेकर संतोष

निरीक्षण के बाद ग्रामीणों ने विधायक के इस कदम की सराहना की। किसानों का कहना था कि उनकी आवाज़ अब प्रशासन तक पहुँच रही है और वास्तविक समस्याओं को समझकर सुधार किए जा रहे हैं।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button