छत्तीसगढ़

खेल से ही शारिरिक और मानसिक विकास संभव : संजय सिन्हा

छुरिया से राधेश्याम शर्मा रिपोर्ट
छुरिया न्यूज छुरिया विकासखंड मुख्यालय से लगे वनांचल ग्राम आटरा मे दो दिवसीय कल्लुबंजारी संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन अवसर के समापन मे ग्रामवासियों ने संजय कुमार सिन्हा प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति छुरिया को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व कांता प्रसाद साहू को अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया था।

Advertisements
Advertisements

अतिथियों ने समापन के पूर्व मां सरस्वती जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया,अतिथि के स्वागत उपरांत प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि संजय कुमार सिन्हा को सलामी दी,तत्पश्चात खेल मे विजयी हुए खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने खेल के प्रति अपना विचार रखते हुए खेल से जीवन मे होने वाले लाभ के बारे में बताया साथ ही राज्य स्तर के खिलाड़ी बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया । इस कार्यक्रम को राजेश्वर ध्रुवे,बलराम साहू ने भी  संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से डोमेंद्र पटेल सरपंच,खेमचंद साहू,अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कल्लुबंजरी, नैनसिंग पटेल,टीकम साहू,बलराम ग्राम पटेल सहित ग्रामीणजन,गुरुजन, खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश कुरेटी दिलेर ने किया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button