ढखेरवा निघासन हाईवे मार्ग पर रौलीपुरवा के पास हुआ हादसा
अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी जनपद के पढुआ थाना क्षेत्र के गांव लालापुर में आए सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव सिंगहा कलां निवासी अरुण यादव ससुराल से अपने घर बाइक से वापस जा रहे थे तभी अचानक बाइक पर एक पेड़ की डाल टूट कर गिरने से अरुण यादव व बड़े पुत्र दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक मासूम पुत्र बाल बाल बच गया। पिता पुत्र की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आपको बता दें सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव सिंगहा कलां निवासी अरुण यादव उम्र करीब चालीस वर्ष अपने पुत्र गगन यादव उम्र करीब बारह वर्ष और छोटा बेटा राघव यादव उम्र करीब सात वर्ष के साथ बाइक से पढुआ थाना क्षेत्र के गांव लालापुर अपनी ससुराल से वापस अपने घर जा रहा था।
तभी ढखेरवा निघासन मार्ग पर रौली पुरवा गांव के पास रोड के किनारे लगे पुराने बड़े गूलर के पेड़ की एक विशाल डाल टूटकर अचानक बाइक पर गिर गई। जिसके नीचे दबने से अरुण यादव व उसका बडा पुत्र गगन यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि मासूम पुत्र राघव बाल बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पढुआ पुलिस ने रास्ते से डाल हटवा कर पिता पुत्र को बाहर निकाला लेकिन तब तक पिता पुत्र की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि अरुण अपनी ससुराल लालापुर में मंगलवार को एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया था। बुधवार दोपहर बाद घर वापसी में पत्नी को ढखेरवा में बस पर बैठा दिया और दो पुत्रों के साथ खुद बाइक से घर के लिए निकला था।
घटना के बाद मृतक पिता पुत्र के परिजन व ससुराल के लोग मौके पर पहुंच गए। पिता पुत्र की मौत पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। वही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर खीरी भेज दिया गया है।