firstchhattisgarhnews

Advertisements

चलती बाइक पर पेड़ की शाखा गिरी, पिता पुत्र की दर्दनाक मौत, ढखेरवा निघासन हाईवे मार्ग पर रौलीपुरवा के पास हुआ हादसा

FIRST CHHATTISGARH NEWS
3 Min Read
Advertisements

ढखेरवा निघासन हाईवे मार्ग पर रौलीपुरवा के पास हुआ हादसा

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ

लखीमपुर खीरी जनपद के पढुआ थाना क्षेत्र के गांव लालापुर में आए सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव सिंगहा कलां निवासी अरुण यादव ससुराल से अपने घर बाइक से वापस जा रहे थे तभी अचानक बाइक पर एक पेड़ की डाल टूट कर गिरने से अरुण यादव व बड़े पुत्र दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक मासूम पुत्र बाल बाल बच गया। पिता पुत्र की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आपको बता दें सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव सिंगहा कलां निवासी अरुण यादव उम्र करीब चालीस वर्ष अपने पुत्र गगन यादव उम्र करीब बारह वर्ष और छोटा बेटा राघव यादव उम्र करीब सात वर्ष के साथ बाइक से पढुआ थाना क्षेत्र के गांव लालापुर अपनी ससुराल से वापस अपने घर जा रहा था।

तभी ढखेरवा निघासन मार्ग पर रौली पुरवा गांव के पास रोड के किनारे लगे पुराने बड़े गूलर के पेड़ की एक विशाल डाल टूटकर अचानक बाइक पर गिर गई। जिसके नीचे दबने से अरुण यादव व उसका बडा पुत्र गगन यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि मासूम पुत्र राघव बाल बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पढुआ पुलिस ने रास्ते से डाल हटवा कर पिता पुत्र को बाहर निकाला लेकिन तब तक पिता पुत्र की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि अरुण अपनी ससुराल लालापुर में मंगलवार को एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया था। बुधवार दोपहर बाद घर वापसी में पत्नी को ढखेरवा में बस पर बैठा दिया और दो पुत्रों के साथ खुद बाइक से घर के लिए निकला था।

घटना के बाद मृतक पिता पुत्र के परिजन व ससुराल के लोग मौके पर पहुंच गए। पिता पुत्र की मौत पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। वही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर खीरी भेज दिया गया है।

Share this Article
Leave a comment