firstchhattisgarhnews

Advertisements

नगर पंचायत कुनकुरी में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान का किया गया शुभारंभ।

FIRST CHHATTISGARH NEWS
2 Min Read
Advertisements

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ

नगर पंचायत कुनकुरी में राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ के दिशा निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रवीण उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत ‘सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ’ अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का क्रियान्वयन 1 जुलाई से 31 अगस्त तक किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत शहर के समस्त जीवीपी का चिन्हांकन कर सफाई, सार्वजनिक सह सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई, शुद्ध पेयजल की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में स्वच्छता सुनिश्चित किया जाएगा।


इस अवसर पर श्री प्रवीण उपाध्याय ने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता की शुरूआत हमें अपने घर से ही करना होगा, अपने कार्य स्थल से ही करना होगा तभी शहर साफ और सुंदर होगा। हमारे आसपास के वातावरण साफ होने से, हमारे घर के आस-पास सफाई होने से हमारे कार्यस्थल में सफाई होने से संभावित बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर पहले स्वच्छता शपथ दिलवाई गई।

उसके बाद शहर के विभिन्न क्षेत्र में सफाई अभियान एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रवीण उपाध्याय, उप अभियंता श्री सुशांत मिंज, जिला समन्वयक (एसबीएम) श्री विनय वर्मा,नागरिक,कन्याशाला के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment