Blog

शारदा नदी व मोहाना नदी का लगातार जल स्तर बढ़ने से प्रशासन ने की सभी से सतर्क रहने की अपील

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफलखीमपुर खीरी जनपद के तहसील निघासन क्षेत्र के तिकुनिया कोतवाली के अंतर्गत कई गावों में लगातार हो रही बारिश के कारण बढ़ रहे जलस्तर को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी निघासन राजीव निगम व नायब तहसीलदार के साथ नया पिंड खैरटिया के पूरे गाँव का भरमण किया, साथ मे लेखपाल, कोमल, संजय, व ग्राम प्रधान प्रगट सिंह जाकर गाँव वासियो से मिलकर बाढ़ का हाल चाल जाना।

Advertisements
आपको बता दें निघासन उप जिलाधिकारी राजीव निगम के साथ नायब तहसीलदार व लेखपाल निघासन तहसील क्षेत्र में तिकुनिया, बरसोला कलां, रननगर, दीप नगर,मोहाना, कौड़ियाला आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर जायजा लिया व ग्राम वासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि बाढ़ जैसी किसी भी परिस्थितियों में तत्काल तहसील प्रशासन को या नजदीकी बाढ़ चौकी पर सूचित करें।निघासन एसडीएम राजीव निगम व नायब तहसीलदार हरीराम ने ग्रामीणों के साथ नाव से बाढ़ से पीड़ित गावों में पहुंच कर लोगों का हाल जाना व हर सम्भव शासन से होने वाली मदद का आश्वासन दिया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button