Advertisement Carousel
Blog

गांव की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने से कतरा रहा प्रशासन

Ad

गांव की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने से कतरा रहा प्रशासन

Advertisements

जमुनिया में अवैध कब्ज़ा करा कर बिक्री की जा रही बेशकीमती सरकारी जमीन

Advertisements

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर दीवार, पिलर व डाल दी झोपड़ियां!

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी
लखीमपुर नकहा-खीरी। जहां अवैध कब्जा एवं सरकारी जमीनों व खलिहान पर अवैध अतिक्रमण पर लगातार सरकार के द्वारा कार्यवाही की बात होती है और इसमें कई जगहों पर बाबा का बुलडोजर भी चला भी ध्वस्तीकरण की तस्वीरें भी सुर्खियां बनी वही जनपद खीरी की तहसील लखीमपुर के पंचायत गांव जमुनिया शिकायतकर्ता नन्ही देवी पत्नी स्व ओमप्रकाश ने तहसील सदर समाधान दिवस पर में भूमाफिया रामविलास पुत्र छेदी व रूप चंद्र पुत्र रामविलास जमुनिया निवासी जबरन छप्पर डाल दिया और पहले इनका पक्का भवन तैयार है और और न जाने कितने लोगों ने सरकारी पड़ी सरकारी जमीन पर घर बना रखें हैं रसूखदारों का बोलबाला देखा जा सकता है।
जिसकी बानगी सदर तहसील के नकहा क्षेत्र की पंचायत जमुनिया में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने की मानो होड़ सी लग गई है खाली पड़ी अन्य बंजर व सरकारी वह किसी किसान हो वह माफिया को केवल सिर्फ कब्जा ही करना है उसके बाद अच्छी खासी कीमत लेकर उसका सौदा किया जाता है जमीनों पर ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल के इशारे पर कुछ लोगों ने दीवार, झोपड़ी व पिलर बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है,जो जांच का विषय है हालांकि राजस्व महकमा के लिए चुनौती बना हुआ है राजस्व विभाग द्वारा सरकारी जमीनों की नाप कराकर भू-माफियाओं से कब्जामुक्त कराकर सुरक्षित की जाए किन्तु जिम्मेदार अवैध कब्जादारो पर विधिक कार्यवाही न करके सिर्फ अपना बचाव का रास्ता अपनाने की रणनीति होती है। ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि ग्राम पंचायत जमुनिया गांव की सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें अनेक बार ब्लाक से लगाकर जिला मुख्यालय तक की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई शिफर रही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जामुक्त की शिकायतें ग्राम जमुनिया के द्वारा भी की गई थी।

Advertisements

सूत्रों ने बताया कि सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने के बजाय लेखपाल से मिलीभगत कर अब शासकीय जमीन अतिक्रमण कराकर इसे ऊंचे दाम पर बेचना शुरू कर दिया है। कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर खुले तौर पर इसे बिक्री कर अवैध धनोपार्जन करना शुरू कर दिया है। ऐसे अतिक्रमणकारियों तथा शासकीय भूमि को बेचने वालों पर कार्रवाई न होने से अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हैं।लगातार हो रहे सरकारी अन्य बंजर भूमि पर अवैध कब्जेदारो पर अगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो जमुनिया गांव सहित तहसील के अधिकतर ग्रामों में विकास कार्यों के लिये रिक्त शासकीय जमीन ढूंढे नहीं मिलेगी।
भाजपा सरकार से लोगों को उम्मीदें जगी थी कि ऐसे अवैध कब्जाधारियों पर ठोस कार्रवाई कर शासकीय जमीन को उनके चंगुल से मुक्त कराया जाएगा। विभागीय उदासीनता के चलते लगातार घट रही है शासकीय भूमि! ज्ञात हो तहसील के अधिकांश गांवों में लोगों द्वारा या फिर कुछ छुटभैय्ए नेतानुमा लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की बात सामने आती रही है, जिससे तहसील में लगातार शासकीय भूमि का रकबा घट रहा है, वहीं विकास कार्य बाधित हो रहा है सरकार द्वारा चलाई जा रही आवश्यक सुविधा के निर्माण के लिए भूमि का अभाव है। मवेशियों को चराने तक भूमि नहीं। तहसील के कई गांवों का हाल ऐसा है कि मवेशी को चराने तक की जगह नहीं बची है, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन जाता है। कारण गांव के खाली पड़े शासकीय मैदानों व तालाबों पर गांव के दबंग लोगों द्वारा ही कब्जा कर उसे घेर लिया जाता है और फिर उसमें फसल व इमारतें खड़ी कर दी जाती है। अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलता- शिकायतकर्ता ऊपर से नीचे तक चाहे जितनी नाक रगड़ ले।ब्लॉक नकहा के गांव जमुनिया शिकायतकर्ता नन्ही देवी पत्नी स्व ओमप्रकाश शुक्ला खेतों पर जबरन कब्जा हो रहे। यह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को रोकने और अतिक्रमण हटाने के लिए हम लोगों ने कई बार राजस्व विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उनके तरफ से सहयोग नहीं मिला उल्टा शिकायतकर्ता को धमकियां मिलती है फिलहाल अतिक्रमण करने वालों की पहुंच अधिकारियों और नेताओं तक है, इसलिए हम सीधे कार्रवाई नहीं करा पाते। अगर सोमवार तक छप्पर प्रशासन द्वारा नहीं हटाया जाता है तो प्राथीनी नन्ही देवी अपने परिवार के साथ कलेक्टर के सामने करेंगी धरना।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button