Blog

हाथरस हादसा : मृतक के परिजनों को सीएम विवेकाधीन कोष से अनावर्तक अनुदान से दो लाख की सहायता

विधायक ने एसडीएम संग मृतक के परिजनो को सौपी चेक हाथरस हादसा अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक : विधायक

Advertisements

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ

Advertisements

लखीमपुर खीरी । जनपद हाथरस के सिकन्द्राराऊ में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को अचानक भगदड़ मच जाने के कारण तहसील गोला के ग्राम वहादुरगंज परगना मगदापुर निवासी श्रीमती जशोदा पत्नी स्व० नत्थू मृत्यु हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अनावर्तक अनुदान के रूप में दो लाख रुपये की सहायता प्रदान दिए जाने की घोषणा के क्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर एसडीएम विनोद गुप्ता, तहसीलदार पूरी राजस्व टीम संग मृतक के गांव पहुंचे, जहाँ विधायक अमन गिरी ने एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता के साथ मृतक के पुत्र राजाराम पुत्र स्वo नत्थू निवासी ग्राम बहादुरगंज परगना मगदापुर तहसील गोला को “मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष” से दो लाख अनुदान की चेक प्रदान की। इस दौरान विधायक अमन गिरी ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है।

Advertisements

एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बताते चलें कि जनपद खीरी से जशोदा पत्नी स्व0 नत्थू दो जुलाई को जनपद हाथरस के सिकन्द्राराऊ में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने हेतु गयी थी, सत्संग में अचानक भगदड़ मच जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी। मृतक श्रीमती जशोदा के पति नत्थू की मृत्यु विगत तीन वर्ष पूर्व हो गयी थी। मृतका के तीन पुत्र क्रमशः विशम्भर दयाल, संजय कुमार व राजाराम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button