firstchhattisgarhnews

Advertisements

रायगढ़ में बिना हेलमेट के 265 व्यक्तियों का कटा चालान, एक ही दिन रिकॉर्ड ₹1,21,400 शमन शुल्क की वसूली।

ParasRam Satyam
2 Min Read
Advertisements

रायगढ़ में बिना हेलमेट के 265 व्यक्तियों का कटा चालान, एक ही दिन रिकॉर्ड ₹1,21,400 शमन शुल्क की वसूली।

रायगढ़ । सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में विशेष यातायात नियम प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है । जिले की यातायात व थानों की टीमें यातायात जागरूकता को लेकर प्रतिदिन वाहन चेकिंग कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही किया जा रहा है और साथ ही साथ चालानी कार्रवाई हुए दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट दिया जा रहा है।

हेलमेट की अनिवार्यत: का संदेश देने कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रिकार्ड कार्रवाई करते हुए कार्यवाही दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गए 265 व्यक्तियों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही किया गया जिसमें 1,21,400 शमन शुल्क प्राप्त हुआ है।

जिसे राजस्व खाते में जमा किया जावेगा । मोटर व्हीकल एक्ट की थानावार कार्यवाही इस प्रकार रही- थाना यातायात 78 प्रकरण, कोतरारोड 32, खरसिया 29, चक्रधरनगर 25, कोतवाली 17, धरमजयगढ़ 15, पूंजीपथरा और तमनार 14-14, घरघोड़ा 12, जूटमिल 10, कापू और लैलूंगा 7-7 तथा भूदेवपुर 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही किया गया है ।

वहीं यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट पर चालानी किये गये वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट का वितरण भी किया जा रहा है ।

Share this Article
Leave a comment