Advertisement Carousel
Blog

कलेक्टर ने दो दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को नि:शुल्क कॉलिंग टैबलेट प्रदान किए

Ad

Advertisements

कलेक्टर ने दो दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को नि:शुल्क कॉलिंग टैबलेट प्रदान किए

Advertisements

सक्ती
कलेक्टर  अमृत विकास तोपनो एवं समाज कल्याण विभाग सक्ती द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिले के दो दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को नि:शुल्क कॉलिंग टैबलेट प्रदान किए गए। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री तोपनो ने कहा कि शासन दिव्यांग विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नि:शुल्क कॉलिंग टैबलेट के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा मिलेगी।

Advertisements


समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री सुनील मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत डभरा निवासी श्री शिवनारायण माली एवं विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम भडोरा निवासी श्री बलराम चंद्रा वर्तमान में नागपुर में डी.एड. (स्पेशल) पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं। दोनों विद्यार्थी दृष्टिबाधित हैं और उन्हें टैबलेट मिलने से वॉइस ऐप एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अध्ययन करने में सहायता मिलेगी।
दोनों विद्यार्थियों ने इस सहयोग के लिए शासन-प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button